Pro Kabaddi League 2023-24 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi 2023) में सोमवार को हुए रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स नेतीन बार के चैंपियन पटना पाइरेट्स को 34-33 से हराया. पटना के कप्तान नीरज ने भी पांच टैकल अंक जुटाये लेकिन टीम को आखिरी मिनटों में खराब खेल का खामियाजा भुगतना पड़ा.
पॉइंट टेबल में पुनेरी पटलट 46 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हैं, इसके बाद अंक तालिका में 40 अंक के साथ दूसरे स्थान पर दबंग दिल्ली हैं. वहीं गुजरात जायंट्स 39 अंक के साथ तीसरे नंबर पर हैं और जयपुर पिंक पैंथर्स 38 अंक के साथ चौथे पायदान पर हैं, आप सभी टीमों के अंक नीचे दी गई टेबल में चेक कर सकते हैं.
Pro Kabaddi League 2023-24 Points Table: प्रो कबड्डी लीग पॉइंट्स टेबल (अंक तालिका) इस प्रकार
पुनेरी पलटन: (मैच - 10, जीत - 9, हार - 1, टाई - 0, पॉइंट्स - 46.
दबंग दिल्ली: (मैच - 10, जीत - 7, हार - 3, टाई - 1, पॉइंट्स - 40.
गुजरात जायंट्स: (मैच - 11, जीत - 7, हार - 4, टाई - 0, पॉइंट्स - 39.
जयपुर पिंक पैंथर्स: (मैच - 10, जीत - 6, हार - 2, टाई - 2, पॉइंट्स - 38.
यू मुंबा: (मैच - 10, जीत - 6, हार - 4, टाई - 0, पॉइंट्स - 32.
हरियाणा स्टीलर्स: (मैच - 10, जीत - 6, हार - 4, टाई - 0, पॉइंट्स - 31.
बेंगलुरु बुल्स: (मैच - 12, जीत - 5, हार - 7, टाई - 0, पॉइंट्स - 31.
पटना पाइरेट्स: (मैच - 11, जीत - 5, हार - 6, टाई - 0, पॉइंट्स - 29.
बंगाल वॉरियर्स: (मैच - 10, जीत - 3, हार - 5, टाई - 2, पॉइंट्स - 23.
यूपी योद्धा: (मैच - 11, जीत - 3, हार - 7, टाई - 1, पॉइंट्स - 21.
तमिल थलाइवाज: (मैच - 10, जीत - 2, हार - 8, टाई - 0, पॉइंट्स - 14.
तेलुगु टाइटंस: (मैच - 10, जीत - 1, हार - 9, टाई - 0, पॉइंट्स - 9.
Pro Kabaddi League on Live Streaming: प्रो कबड्डी लीग 2023-24 सीजन 10 लाइव यहां देखें
Pro Kabaddi League 2023-24 का Live Telecast आप Star Sports Network के Star Sports Hindi और Star Sports English पर देख सकते हैं.
इसके अलावा आप Pro Kabaddi League 2023-24 को Disney+Hotstar App पर Live मैच देख सकते हैं. प्रो कबड्डी लीग 2023-24 में कुल 132 लीग मुकाबलें 21 फरवरी 2024 तक होने हैं.
प्रो कबड्डी प्वाइंट्स सिस्टम
हर मैच जीतने वाली टीम को 5 अंक मिलते हैं. हारने वाली टीम अगर हार के अंतर को 7 या उससे कम रखती है, तो उन्हें भी एक अंक मिलता है.
इसके अलावा मुकाबला टाई होने की स्थिति में दोनों टीमों को 3-3 अंक मिलते हैं. अंक तालिका में टॉप 6 में रहने वाली टीमें सीधे प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)