ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल द्रविड़ बने रहेंगे भारत A और अंडर-19 के कोचः BCCI

राहुल द्रविड़ ने छोड़ा दिल्ली डेयरडेविल्स का साथ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लीजेंड इंडियन क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने देश को तरजीह देते हुए इंडियन प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का साथ छोड़ दिया है. अब वह अगले दो साल तक भारत ए और अंडर 19 टीम के कोच बने रहेंगे.

बीसीसीआई ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान पहले की तरह भारत ए और अंडर 19 टीम के कोच पद की भूमिका निभाएंगे. द्रविड़ को सबसे पहले साल 2015 में इन दोनों टीमों का कोच नियुक्त किया गया था और उनके मार्गदर्शन में युवा खिलाड़ियों ने भारत में और विदेश में बेहतरीन नतीजे हासिल किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मार्च 2016 में बने थे दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर

द्रविड़ को मार्च 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स का कोच नियुक्त किया गया था. उनका राष्ट्रीय टीम के साथ दस महीने और आईपीएल के साथ दो महीने का अनुबंध रहता था. कोच के रूप में ए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली त्रिकोणीय श्रृंखला में ही उन्होंने खिताब जीता. इसकी तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका थी.

पिछले दो साल में राहुल द्रविड़ ने युवा प्रतिभाओं के साथ बेहतरीन काम किया है, जिन्होंने बड़े मंच पर अपनी अहमियत साबित की है. हमें अगले दो साल के लिए उनकी (राहुल द्रविड़) सेवाएं बढ़ाने की खुशी है और यकीन है कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छे संकेत हैं, जिसमें भविष्य में कई और युवा प्रतिभाएं सामने आएंगी.
सीके खन्ना, बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष

द्रविड़ ने अंडर-19 टीम के साथ इस सफलता को दोहराया और उसे साल 2016 में वर्ल्डकप के फाइनल में पहुंचाया.

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने भी कहा कि द्रविड़ ने पिछले दो साल में युवाओं को निखारने में अहम भूमिका निभाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×