ADVERTISEMENTREMOVE AD

राणा, पांड्या, त्रिपाठी: बोली कम लगी लेकिन प्रदर्शन शानदार

जानिए ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में, जो मालिकों के लिए करोड़पति खिलाड़ियों से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग में तमाम फ्रैंचाइजी नीलामी के दौरान करोड़ों रुपए लुटाती हैं ताकि उनकी एक मजबूत टीम बन सके. नए-नए खिलाड़ियों पर खूब धनवर्षा होती है. टीम के मालिक खिलाड़ी के टैलेंट पर अपना भरोसा दिखाकर नीलामी में उसकी झोली भर देते हैं. लेकिन, बदले में कभी-कभी फ्रैंचाइजीस को सिवाय हताशा के कुछ भी हासिल नहीं होता.

सिक्के का दूसरा पहलू भी है. जब टीमों के महंगे खिलाड़ी कुछ नहीं करते तो जिन खिलाड़ियों को उन्होंने बहुत सस्ते में खरीदा होता है वो कमाल करते हैं. नजर डालते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों पर, जिन्हें नीलामी में फ्रैंचाइजी ने तो ज्यादा रकम नहीं दी लेकिन बदले में वो अपने मालिकों के लिए करोड़पति खिलाड़ियों से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश राणा

नीतीश राणा खेले गए 8 मैचों में 266 रन बनाकर चौथे पायदान पर चल रहे हैं. नीतीश ने लगातार चार मैचों में अर्धशतक जमाए हैं और मुंबई की जीत में अहम योगदान दिया है. सबसे बड़ी बात ये कि मुंबई इंडियंस के लिए राणा कप्तान रोहित शर्मा से भी पहले नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हैं.

135.02 का स्ट्राइक रेट रखने वाले नीतीश राणा पर मुंबई टीम मैनेजमेंट को पूरा भरोसा है.

कृनाल पांड्या

पहले हार्दिक पांड्या अपने खेल के अंदाज से अपनी काबिलियत सबको दिखा चुके है. अब उनके भाई भी कृनाल पांड्या धीरे-धीरे लोगों के दिल में अपनी जगह बना रहे हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर ने आईपीएल के इस सीजन में कुल 105 रन बना लिए हैं और 5 विकेट लिए हैं.

बल्लेबाजी में पांड्या का नंबर अक्सर बाद में आता है. लेकिन 14 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ अच्छा मैच खेला था.

राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टीम के ऑपनिंग बल्लेबाज है. त्रिपाठी और अजिंक्य रहाणे दोनों ने मिलकर अच्छी पारियां खेले हैं. त्रिपाठी ने पांच मैचों में 178 रन बनाए हैं.

26 साल के त्रिपाठी ने पिछले चार मैचों में 33, 31, 59 और 45 रन बनाए हैं. खास बात यह है कि त्रिपाठी ने अपने कैरियर में कुल 18 टी-20 मैच खेले हैं.

मनन वोहरा

मनन वोहरा साल 2013 में किंग्स XI पंजाब के साथ जुड़े थे. तभी से वह टीम में अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. 23 साल के वोहरा ने आईपीएल के इस सीजन में 6 मैच खेले हैं और 176 रन बनाएं हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में वोहरा ने 50 गेंदो में 95 रन बनाए थे. लेकिन मैच जीतने के लिए (टारगेट: 160) टीम को जब 9 गेंद में 15 रन की जरूरत थी, तब वह आउट हो गए.

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर को आईपीएल सीजन-10 में ज्यादा रन बनाते हुए नहीं देखा गया. मगर अपनी काबिलियत दिखाने के लिए, जो उन्होंने किया है, वह काफी है.

22 साल के अय्यर ने इस सीजन में चार मैच खेले हैं और 104 रनों का निजी स्कॉर बनाया है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने 31 गेंदो में 50 रन बनाए. मगर उनकी कोशिश नाकाम रही, क्योंकि टीम मैच हार गयी थी. टीम को 192 रनों का टारगेट मिला था.

ये भी पढ़ें- वानखेड़े में 30 हजार लोगों ने एक साथ गाया, ‘हैपी बर्थडे सचिन’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×