ADVERTISEMENTREMOVE AD

रवि शास्त्री करेंगे टीम इंडिया के कोच पद के लिए अप्लाई

2014 से लेकर 2016 तक टीम इंडिया के डायरेक्टर रहे हैं रवि शास्त्री

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व डायरेक्टर रहे रवि शास्त्री अब टीम इंडिया के हेड कोच के लिए अप्लाई करेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद टीम इंडिया के हेड कोच का पद खाली है. इससे पहले खबर आई थी कि रवि शास्त्री कोच पद के लिए अप्लाई नहीं करेंगे लेकिन अब कुंबले के हटने के बाद उन्होंने टीम इंडिया का कोच बनने का मन बनाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रवि शास्त्री 2014 से 2016 तक टीम इंडिया के डायरेक्टर रहे थे. शास्त्री ने इंग्लिश अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए इस बात की पुष्टी की है कि वो कोच पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं. 2014 से 2016 तक शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया ने 2015 विश्व कप और 2016 वर्ल्ड टी-20 में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया. लेकिन 2016 में जब टीम इंडिया के कोच के लिए उन्होंने दोबारा आवेदन भेजा था तो उनकी जगह पर अनिल कुंबले को टीम इंडिया का कोच बनाया गया था.

शास्त्री हैं कोहली के करीबी

2014  से लेकर 2016 तक टीम इंडिया के डायरेक्टर रहे हैं रवि शास्त्री
(फोटो: Twitter)
रवि शास्त्री और विराट कोहली

इसमें कोई शक नहीं कि रवि शास्त्री टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ बहुत अच्छे रिश्ते रखते हैं. दोनों ही एक दूसरे के काफी करीब हैं. ऐसे में शास्त्री का कोच पद के लिए पलड़ा अब सबसे ज्यादा भारी दिखाई देता है. शास्त्री के अलावा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के कोच वीरेंद्र सहवाग और टॉम मूडी ने भी कोच पद के लिए अप्लाई किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×