ADVERTISEMENTREMOVE AD

अश्विन के साथ जडेजा भी बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज

रैंकिंग इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि दो स्पिनर्स एक साथ पहले पायदान पर खड़े हों

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज आर अश्विन और रवींद्र जडेजा आईसीसी की गेंदबाज रैंकिंग में एक साथ नंबर-1 बनने वाली पहली स्पिन जोड़ी बन गए हैं. बुधवार को जारी हुई नई टेस्ट रैंकिंग में जडेजा और अश्विन बराबर रेंटिंग प्वॉइंट्स के साथ नंबर-1 गेंदबाज हैं. दोनों ही स्पिनर्स के 892-892 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु टेस्ट में 7 विकेट लेने वाले जडेजा को उनके मैच जिताऊ प्रदर्शन का फायदा मिला है. जडेजा पहली बार अपने करियर में नंबर-1 गेंदबाज बने हैं. आखिरी बार अप्रैल 2008 में मुथ्थैया मुरलीधरन और डेल स्टेन एक साथ आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर पहुंचे थे. लेकिन किसी एक ही देश के दो गेंदबाज एक साथ नंबर-1 बन जाएं, ऐसा पहली बार हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×