ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान बने ‘रियो ओलंपिक्स 2016’ के गुडविल एंबेसडर

ऐसा पहली बार है जब किसी बॉलीवुड एक्टर को खेलों के लिए गुडविल एंबेसडर चुना गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को इस साल होने वाले रियो ओलम्पिक में भारत की ओर से गुडविल एंबेसडर बनाया गया है.

भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा करते हुए बताया कि सलमान को दावेदारों की सूची में शामिल दो-तीन नामों में से चुना गया, जिसमें शाहरुख खान और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल था.

बताया जा रहा है कि आईओए ने सलमान को गुडविल एंबेसडर के रूप में इसलिए चुना, क्योंकि खिलाड़ियों और युवाओं पर उनका अच्छा प्रभाव है. 50 साल के दबंग सलमान ‘यूथ आइकन’ माने जाते हैं और देशभर में ‘बॉडीबिल्डिंग’ प्रशंसकों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं.

हम सलमान को रियो में भारत के सद्भावना दूत बनाए जाने पर उनका स्वागत करते हैं. देश में उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें साथ जोड़ने पर हमारा ध्यान था. उनका हमारे साथ जुड़ाव न सिर्फ खेल प्रशंसकों को आकार्षित करेगा बल्कि खिलाड़ियों को ओलम्पिक में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए भी प्रेरित करेगा.
एन. रामचंद्रन, अध्यक्ष, भारतीय ओलम्पिक संघ

ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी बॉलीवुड कलाकार को ओलम्पिक में भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर के रूप में पेश किया जा रहा है.

इस मौके पर स्टार बॉक्सर एम.सी मैरीकॉम, इंडियन हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह, महिला हॉकी टीम की कप्तान रितु रानी, निशानेबाज दीपिका कुमारी, अपूर्वी चंदेला और मनिका बत्रा भी मौजूद थे.

आईओए द्वारा रियो में भारत का गुडविल एंबेसडर बनाए जाने पर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह देश के लिए काफी खुशी की बात है कि हमारे खिलाड़ी दिन प्रतिदिन ओलम्पिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमें उनका समर्थन करने के लिए एक साथ आना चाहिए ताकि रियो 2016 में हम अच्छा प्रदर्शन कर सकें. हमारे खिलाड़ी काफी प्रतिभावान और मेहनती हैं. उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वे लोग यहां इसलिए हैं क्योंकि वह देश में सर्वश्रेष्ठ हैं. इसी कारण वह ओलम्पिक जा रहे हैं.
सलमान खान

सलमान ने क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में लोगों से रुचि लेने की बात भी कही. उन्होंने कहा, “क्रिकेट के मुकाबले ओलम्पिक को कम देखा जाता है. यह क्रिकेट की गलती नहीं है हमारी गलती है. उन्हें समर्थन की जरूरत है. मैं ओलम्पिक के दौरान रियो जाने की कोशिश करुंगा.

सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में सलमान एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×