ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंत ने सिडनी टेस्ट में बनाए 159 रन और तोड़ डाला धोनी का रिकॉर्ड

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की और ये सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की और अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. पंत ने 189 गेंद पर 159 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 1 छक्का लगाया. ऋषभ पंत के टेस्ट करियर का ये दूसरा शतक है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक लगाने वाले वो पहले भारतीय विकेटकीपर हैं. साथ ही विदेशी धरती पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर भी अब वो ही बन गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था जिन्होंने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ 148 रन बनाए थे लेकिन पंत ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया.

सिर्फ इतना ही नहीं, ऋषभ पंत किसी भी टेस्ट सीरीज में 200 से ज्यादा रन और 20 कैच लेने वाले उपमहाद्वीप के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. साल 2018 में इंग्लैंड के दौरे पर ओवल टेस्ट में ऋषभ पंत इंग्लिश धरती पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बने थे और अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 137 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट शतक लगाने वाले वो पहले और इकलौते भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. और इतिहास के सभी विकेटकीपरों को देखा जाए तो वो दूसरे स्थान पर हैं. उनसे पहले वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज जेफरी डुजोन ने 1984 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट शतक जमाया था. 

उपमहाद्वीप के बाहर किसी भी एशियन विकेटकीपर का सर्वाधिक स्कोर

159* ऋषभ पंत, सिडनी, 2019
159 मुश्फिकुर रहीम, वेलिंग्टन, 2017
137 मोइन खान, हेमिल्टन, 2003
126 दिनेश चंदीमल, चेस्टर-ले-स्ट्रीट, 2016

आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा (193). ऋषभ पंत (159*), मयंक अग्रवाल (77) और निचले क्रम में रवींद्र जडेजा(81) की बदौलत टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट में पहली पारी में 622/7 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×