ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन तेंदुलकर फुटबॉल की खातिर हुए दीवाने!

इंडियन सुपर लीग में सचिन की फुटबॉल टीम है केरल ब्लास्टर्स

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिग्गज क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर अब फुटबॉल के लिए अपनी दीवानगी दिखला रहे हैं. सचिन ने अपनी फुटबॉल टीम की ब्रांडिंग के लिए केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन से मुलाकात की. साथ ही उन्‍होंने 17 नवंबर को होने वाले इंडियन सुपर लीग मैच के लिए सीएम को आमंत्रित भी किया.

दरअसल इंडियन सुपर लीग का सीजन-4, इसी महीने 17 तारीख से शुरू हो रहा है. सचिन ने तिरुअनंतपुरम में सीएम से मुलाकात कर फुटबॉल क्लब के बारे में बारे में पूरी जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 टीमें ले रही हैं हिस्सा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर फुटबॉल के लिए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का आयोजन किया जाता है. इस साल यह लीग 17 नवंबर से शुरू होकर 4 मार्च, 2018 तक चलेगा. आईसीएल में फुटबॉल की 10 टीमें हिस्सा ले रही है.

ये टीमें लेंगी हिस्सा

  • एटलेटिको दे कोलकाता
  • बेंगलुरु एफसी
  • चेन्नयन एफसी
  • दिल्ली डायनामोस एफसी
  • एफसी गोवा
  • एफसी पुणे सिटी
  • जमशेदपुर एफसी
  • केरला ब्लास्टर्स
  • मुंबई सिटी एफसी
  • नार्थ-ईस्ट युनाइटेड
ADVERTISEMENTREMOVE AD

https://twitter.com/ANI/status/926039564925337600

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सचिन की फुटबॉल टीम है केरल ब्लास्टर्स

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टूर्नामेंट में सचिन की भी एक टीम है. कोच्चि की इस टीम का नाम ‘केरल ब्लास्टर्स’ है.

2013 में लीग की शुरुआत और टीमों की नीलामी के वक्‍त सचिन ने इस फुटबॉल टीम को खरीदा था. तब से हर सीजन में वो अपनी टीम के प्रमोशन में जुटे रहते हैं और खिलाड़ी की हौसला-अफजाई भी करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×