ADVERTISEMENTREMOVE AD

चाइना ओपन: साइना ने महज 30 मिनट में जीता पहले दौर का मुकाबला

चाइना ओपन के पहले दौर के एकतरफा मुकाबले साइना नेहवाल ने अमेरिकी प्रतिद्वंदी पर बड़ी आसानी से जीत दर्ज की 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शानदार शुरुआत करते हुए चीन ओपन बैडमिंटन वर्ल्ड सुपरसीरीज प्रीमियर के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. महिला एकल वर्ग के पहले दौर में सायना ने बुधवार को अमेरिका की बीवेन झांग को मात दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बड़ी आसानी से दर्ज की जीत

एकतरफा मुकाबले में विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त साइना ने महज 30 मिनट के अंदर ही 12वीं विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिका की झांग को सीधे सेटों में मात देकर अगले दौर में प्रवेश किया. साइना नेहवाल ने शानदार शुरुआत करते हुए जल्द ही 6-2 की बढ़त बनाई और 13 मिनट में पहला सेट 21-12 से अपने नाम किया. इसके बाद दूसरे सेट में भी नेहवाल ने अपना दबदबा कायम रखा और 21-13 से सेट मैच अपने नाम कर लिया.

पुरुष युगल में भारत को निराशा

इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा. रंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी को पांचवीं वरीय चीनी जोड़ी लियु चेंग और झांग नान ने सीधे गेमों में 13-21, 13-21 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अब दूसरे दौर में साइना का मुकाबला विश्व की 5वीं वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची से होगा. साइना और यामागुची के बीच अब तक 3 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारतीय शटलर ने हर बार बाजी मारी है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंधु पर टिकी नजरें

महिला सिंगल्स में वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरी वरीयता प्राप्त भारत की पीवी सिंधु का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-13, जापान की सायाका सातो से होगा, जिन्होंने इस वर्ष इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता था. पहले 2 दौर की बाधा पार करने के बाद उसका सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से हो सकता है, जिसने उन्हें ग्लास्गो वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हराया था.

दूसरी ओर, इस सत्र में पांच फाइनल खेलकर 4 खिताब जीतने वाले किदाम्बी श्रीकांत ने मांसपेशी में खिंचाव की वजह से ब्रेक लिया है. वहीं पीवी सिंधु राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद जीत की राह पर लौटना चाहेंगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×