भारत की महिला बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपना पहला मलेशियन मास्टर्स टूर्नामेंट जीत लिया है. साइना ने फाइनल में थाईलैंड की पॉनपोवी चोकुवोंग को हराया है. साइना के करियर का ये 23वां और पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद पहला खिताब है.
साइना ने फाइनल मुकाबला 22-20, 22-20 से जीता
साल 2016 साइना के लिए बहुत खराब रहा था. रियो ओलंपिक के दौरान उन्हें एक बेहद गंभीर इंजरी हुई जिससे उनका करियर भी खतरे में पड़ गया था, लेकिन दुनिया की पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी साइना ने साल 2017 की शुरुआत धमाकेदार की है और सीजन के पहले महीने में ही एक खिताब अपने नाम कर लिया है.
46 मिनट तक चले इस मुकाबले में हांलाकि थाइलैंड की युवा खिलाड़ी ने साइना को बेहद कड़ी टक्कर दी.दोनों ही गेम में पॉनपोवी ने शुरुआती बढ़त बनाई लेकिन थाईलैंड की खिलाड़ी से बेहद ज्यादा अनुभवी साइना ने जोरदार वापसी की और दोनों ही गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)