रियो ओलंपिक में देश के लिये पहला पदक जीतने के बाद साक्षी मलिक के लिए अब ईनामों को झड़ी लग गई है. रियो में कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी को हरियाणा और यूपी सरकार ने सम्मानित करने का भी ऐलान किया है.
हरियाणा सरकार:
साक्षी मलिक को हरियाणा सरकार ने उनकी जीत के बाद 2.5 करोड़ रुपये के साथ सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
यूपी सरकार:
वही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने साक्षी को 3.11 लाख रुपये की नकद राशि और रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार से सम्मान करेगी. मुख्यमंत्री ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि साक्षी ने रियो ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)