ADVERTISEMENTREMOVE AD

विंबलडन: सानिया मिर्जा महिला युगल में हारीं, अभी एक मौका बरकरार

सानिया की चुनौती मिश्रित युगल में बरकरार है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सानिया मिर्जा और कर्स्टन फ्लिपकेंस को सोमवार को विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल में स्विट्जरलैंड की दिग्गज मार्टिना हिंगिस और युंग जान चेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

सानिया और बेल्जियम की उनकी जोड़ीदार को तीसरे दौर के मुकाबले में तीसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 71 मिनट में 2-6, 4-6 से हार झेलनी पड़ी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सानिया के लिए अभी भी मौका

सानिया की चुनौती हालांकि मिश्रित युगल में बरकरार है जहां वो क्रोएशिया के इवान डोडिग के साथ हिस्सा ले रही हैं.

एंडी मरे क्वार्टर फाइनल में

पिछले साल के चैंपियन एंडी मरे ने पुरष एकल के चौथे दौर में फ्रांस के बेनोइट पियरे को हराकर लगातार 10वीं बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. मरे ने चौथे दौर के मुकाबले को 7-6, 6-4, 6-4 से जीता. वह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अमेरिका के सैम क्वेरी से भिड़ेंगे जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 5-7, 7-6, 6-3, 6-7, 6-3 से हराया.

वीनस क्वार्टर फाइनल में सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी

दूसरी तरफ पांच बार की चैंपियन वीनस विलियम्स पिछले 23 साल में विंबलडन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी बनीं. उन्होंने क्रोएशिया की 19 साल की अना कोनू को 64 मिनट में 6-3, 6-2 से हराया. वीनस 37 साल और 29 दिन की उम्र में 1994 में मार्टिना नवरातिलोवा के बाद से विंबलडन क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×