ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेरेना विलियम्स बेटी के रोने से हुईं परेशान, ट्विटर पर मांगी मदद

हाल ही में सेरेना की बेटी जब काफी रो रही थी, तो उसे चुप कराने के लिए उन्होंने ट्विटर पर ही लोगों से  मदद मांग ली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व टेनिस चैंपियन और 23 बार ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना विलियम्स जब से मां बनी हैं, उनकी जिंदगी थोड़ी मुश्किल हो गई है. हाल ही में सेरेना की बेटी काफी रो रही थी, तो उसे चुप कराने के लिए उन्होंने ट्विटर पर ही लोगों से  मदद मांग ली.

हाल ही में सेरेना की बेटी जब काफी रो रही थी, तो उसे चुप कराने के लिए उन्होंने ट्विटर पर ही लोगों से  मदद मांग ली
सेरेना विलियम्स के नाम 23 ग्रैंड स्लैम खिताब हैं 
(फाइल फोटो: रॉयटर्स)  

ट्विटर पर मां ने लगाई मदद की गुहार

लंबे समय तक दुनिया की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी रह चुकीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स इसी साल 1 सितंबर को मां बनी हैं, तब से वो अपनी बेटी एलेक्सिस ओलंपिया पर ही ज्यादा ध्यान दे रही हैं. इन दिनों सेरेना की बेटी के दांत निकल रहे हैं, जिस वजह से वह अक्सर रोती रहती है. कभी-कभी तो वो इतना रोती है कि सेरेना को उसे चुप कराने में बेहद मुश्किल होती है. हाल ही में जब ऐसा ही एक वाक्या हुआ और सेरेना के लिए रोती हुई बेटी को चुप कराना मुश्किल हो गया, तो थक-हारकर सेरेना ने लोगों से ट्विटर पर सलाह मांग ली. उन्होंने पोस्ट किया-

मेरी बेटी के दांत निकल रहे हैं, जिस वजह से वह लगातार रो रही है (आमतौर पर वह नहीं रोती). उसके सो जाने तक मैं उसे गोद में लिए रही. मैंने उसे चुप कराने की कई बार कोशिश की है. कभी टॉवल में लपेटा, कभी उसके मुंह में ऊंगली डाली, कभी होम्योपैथिक दवाई दी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.”
सेरेना विलियम्स, टेनिस खिलाड़ी

इसके तुरंत बाद एक और ट्वीट में सेरेना ने लिखा कि बेटी को चुप कराने का कोई भी तरीका काम नहीं कर रहा है. मुझे बेहद तकलीफ हो रही है. मैं इतनी परेशान हो गयी हूं कि चाहती हूं मेरी मां मेरे पास आ जाये और मुझे सुला दे. क्या कोई मदद कर सकता है?

हाल ही में सेरेना की बेटी जब काफी रो रही थी, तो उसे चुप कराने के लिए उन्होंने ट्विटर पर ही लोगों से  मदद मांग ली
इसी साल 1 सितंबर को सेरेना ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम एलेक्सिस ओलंपिया है  
(फोटो: Serena Williams Instagram)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्विटरबाज बने 'रायबहादुर'

सेरेना के इन ट्वीट्स के बाद सैकड़ों लोगों ने उन्हें नसीहत देनी शुरू कर दी कि दांत निकलने पर रोते हुए  बच्चों को कैसे चुप कराएं. कुछ ने रोते हुए बच्चों को चुप कराने के लिए अपने अनुभव साझा किये, तो कुछ ने बाकायदा दवाईयों का नाम बताना भी शुरू कर दिया. और तो और, कुछ ने तो ऐसे-ऐसे नुस्खे बता दिए जो शायद डॉक्टरों को भी न पता हो. अपने फैंस से इस कदर प्यार, दुलार और नसीहतों का पहाड़ पाकर सेरेना को जरूर मदद मिली होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×