ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेरेना विलियम्स ने मारी ट्रिपल सेंचुरी, 300वां मैच जीता 

सेरेना जल्द ही ग्रैंडस्लैम में 306 मैचों में जीत दर्ज करने वाली मार्टिना नवरातिलोवा का रिकाॅर्ड तोड़ सकती हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने अपने ग्रैंड स्लैम करियर का 300वां मैच जीता. 34 साल की सेरेना ग्रैंडस्लैम में जीत का तिहरा शतक पूरा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई है.

रविवार को विंबल्डन के तीसरे दौर में जर्मनी की आनिका बैक को 6-3, 6-0 से मात देकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में पहुंच गईं हैं. सेरेना को चेक गणराज्य की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी मार्टिना नावरातिलोवा के ग्रैंड स्लैम मुकाबलों के रिकॉर्ड की बराबरी के लिए छह मैच और जीतने बाकी हैं.

बन सकती हैं 22वीं ग्रैंड स्लैम विजेता!

सेरेना का अगला मुकाबला रूस की स्वेत्लाना कुजनेत्सोवा के खिलाफ है, जिन्होंने अमेरिका की स्लोआने स्टीफंस को हराकर अगले दौर का टिकट हासिल किया है.

अमेरिका की स्टार खिलाड़ी अगर विंबलडन खिताब जीत जाती हैं, तो उनका रिकॉर्ड स्टेफी ग्राफ के बराबर हो जाएगा, जिन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×