ADVERTISEMENTREMOVE AD

अफरीदी का ‘दिल’ हिंदुस्तानी! कंट्रोवर्सी थी इनकी दीवानी

अपने पूरे करियर में अफरीदी भारत, भारतीय फैंस, भारतीय खिलाड़ियों पर कुछ न कुछ बोलते रहे और विवादों में फंसते रहे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तानी क्रिकेट के बड़े एंबेस्डर्स में से एक शाहिद अफरीदी ने आखिरकार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले ही लिया. 36 वर्षीय ये स्टार हमेशा से अपने लुक्स और धमाकेदार खेल के लिए सुर्खियों में रहा, अफरीदी कई बार अपने संन्यास की खबरों को लेकर ट्रोल भी होते रहे लेकिन सबसे ज्यादा उनकी खिंचाई तब हुई जब उन्होंने भारत या भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर कुछ बयान दिए. आइए आपको दिखाते हैं कब-कब आफरीदी अपने बयानों की वजह से विवादों में रहे....

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"हमें भारत में मिलता है ज्यादा प्यार"

आईसीसी वर्ल्ड टी-20 2016 के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहिद अफरीदी ने कहा कि उन्हें पाकिस्ताना से भी ज्यादा प्यार भारत में मिलता है. जिसके बाद पाकिस्तानी मीडिया में उनकी जमकर आलोचना हुई. अफरीदी के इस बयान से पाकिस्तान में ऐसा भूचाल आया कि फैंस से लेकर मीडिया तक, सभी ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

''भारत के लोगों के पास हमारे जैसा दिल नहीं''

वर्ल्ड कप 2011 के सेमीफाइनल में भारत के हाथों हार झेलने के बाद अफरीदी जब तक भारत में थे तो बहुत मीठा मीठा बोल रहे थे लेकिन पाकिस्तान पहुंचते ही उन्होंने पाला बदलते हुए कहा कि भारत के लोगों का दिल बड़ा नहीं होता. सेमीफाइनल में हार से बौखलाए अफरीदी ने भारतीय मीडिया पर भी तंज कसते हुए उन्हें बहुत नकारात्मक बताया था.

मेरे ख्याल में मैंने सच कहा है कि भारत के लोगों के पास मुसलमान और पाकिस्तानियों जैसा दिल नहीं होता.मुझे नहीं लगता कि उनके पास हमारे जैसा बड़ा और साफ दिल कभी हो सकता है.
2011 वर्ल्ड कप में हार के बाद शाहिद अफरीदी का बयान
ADVERTISEMENTREMOVE AD

''यहां बहुत से लोग कश्मीर से भी हैं''

आईसीसी वर्ल्ड टी-20 2016 के दौरान अफरीदी ने कई विवादों को हवा दी. मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच से पहले जब पाकिस्तानी कमेंटेटर रमीज राजा ने अफरीदी से पूछा कि आपके लिए तो यहां पर बहुत ज्यादा सपोर्ट है तो अफरीदी ने कश्मीर का नाम लेकर एक नया विवाद पैदा कर दिया

हां, बहुत सारे, बहुत सारे लोग यहां कश्मीर से हैं और मैं कोलकाता के लोगों का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने हमें काफी सपोर्ट किया.
शाहिद अफरीदी, क्रिकेटर

दुनिया जानती है कि कश्मीर दोनों ही देशों के लिए बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है और ऐसे में उस वक्त जब पाकिस्तान के कप्तान की ओर से ऐसा बयान आया तो बड़ा विवाद पैदा हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"कश्मीर मुद्दे को सुलझाना ही होगा"

अभी हाल ही में शाहिद अफरीदी ने कश्मीर को लेकर एक बयान दिया. अफरीदी ने इस बार कश्मीर के हालात पर चिंता जताई. ट्वीट करते हुए 'बूम-बूम अफरीदी' ने लिखा था, 'कश्‍मीर पिछले कई दशकों से क्रूरता का शिकार हो रहा है. अब समय आ गया है कि इस मुद्दे को सुलझा लिया जाए जिसने कई लोगों की जान ली हैं.”

एक अन्‍य ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, “कश्‍मीर धरती पर स्‍वर्ग (जन्‍नत) है और हम मासूमों की पुकार को अनदेखा नहीं कर सकते.”

अफरीदी का ये ट्वीट दरअसल 5 फरवरी को आया था, जिसे पाकिस्तान में ‘कश्मीर दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. इसके बाद भारतीय लोगों ने ट्विटर पर अफरीदी की खूब खिंचाई की और उन्हें ये बताने की कोशिश की कि कश्मीर में आंतक सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान की वजह से ही फैला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×