ADVERTISEMENTREMOVE AD

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉटसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा

आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने संन्यास की घोषणा की.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
स्नैपशॉट

शेन वॉटसन का करियर एक नजर में

  • आस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर क्रिकेटर शेन वॉटसन ने संन्यास की घोषणा की
  • वॉटसन 14 सालों तक आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के प्रमुख खिलाड़ी रहे
  • वॉटसन ने 190  वनडे, 56 टी-20 और 59 टेस्ट मैच खेले हैं।
  • क्रिकेट इतिहास के 10 हजार से अधिक रन और 250 से अधिक विकेट लेने  वाले 7 ऐसे खिलाड़ियों में शामिल
  • वॉटसन ने टेस्ट में 3,731, वनडे मैचों में 5,757 और टी-20 में 1,400 रन बनाए

आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। वह टी-20 विश्व कप के बाद आस्ट्रेलियाई टीम से विदा लेंगे. वॉटसन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने बीते 7 सितम्बर के बाद से अपने देश के लिए एकदिवसीय.केट नहीं खेला है.

वॉटसन मौजूदा आस्ट्रेलियाई टीम में 2000 के दशक की उस टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिसने कई सालों तक विश्व क्रिकेट पर राज किया था.


क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में आस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके वॉटसन ने यह भी कहा कि वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट से भी संन्यास ले रहे हैं.

वॉटसन पहली बार 24 मार्च, 2002 को अपने देश के लिए सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेला था. और, उन्होंने, जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, उसी दिन उन्होंने संन्यास की घोषणा की.


अब जबकि वह 34 साल के हो चुके हैं और पाकिस्तान के खिलाफ एक अहम टी-20 मुकाबले के लिए तैयार हैं, दो बच्चों के पिता वॉटसन ने साफ कर दिया कि उनके लिए अब जीवन के दूसरे चरण में प्रवेश का वक्त आ गया है.

वॉटसन ने अपने देश के लिए 190 एकदिवसीय मैच, 56 टी-20 मैच और 59 टेस्ट मैच खेले हैं. वह क्रिकेट इतिहास के सात ऐसे खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होने 10 हजार से अधिक रन और 250 से अधिक विकेट लिए हैं.

वॉटसन ने टेस्ट में 3731, एकदिवसीय मैचों में 5757 और टी-20 में 1400 रन बनाए हैं. टेस्ट में उनके नाम 75, एकदिवसीय मैचों में 168 और टी-20 मैचों में 46 विकेट दर्ज हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×