टी20 वर्ल्ड कप में अपने खराब प्रदर्शन पर शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से माफी मांगी है. शनिवार देर शाम किए इस ट्वीट में शिखर धवन लिखते हैं कि कोई कमी मेरे काम में ही होगी, जैसी परफॉर्मेंस चाहता था वैसी हुई नहीं. गलतियों को अब खूबियों में बदल कर और अच्छा खिलाड़ी बनूंगा.
ये रहा टी-20 वर्ल्ड कप में शिखर धवन का रिपोर्ट कार्ड
दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप में शिखर धवन ने कुल 43 रन बनाए जिसके चलते उन्हें सेमी फाइलन में ड्रॉप कर दिया गया. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज एकदम भी फॉर्म में नहीं था.
उनका स्ट्राइक रेट केवल 82.69 था और उन्होंने जितनी भी गेंदें खेलीं उसमें से 50 प्रतिशत पर उन्होंने कोई भी रन नहीं बनाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)