ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: स्टार्क से कैसे निपटेंगे शिखर, रोहित और विराट

मिचेल स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंग्स और नेथन कूल्टरनाइल भी हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय टीम की अगली लड़ाई ऑस्ट्रेलिया से है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ अपने मैच जीत चुकी है. टीम इंडिया ने भी दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीत के साथ ही अपने सफर की शुरूआत की है. बावजूद इसके कंगारुओं के खिलाफ ये मैच टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है. इसकी बड़ी वजह है टीम इंडिया की वो कमजोरी जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में खुलकर दिखाई दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा, फेलुकवायो और क्रिस मॉरिस के सामने असहज दिखाई दिए. ये स्थिति तब है जब डेल स्टेन और एनगिदी दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल नहीं थे. ऑस्ट्रेलिया के पास मिचेल स्टार्क हैं, पैट कमिंग्स और नेथन कूल्टरनाइल भी हैं.

शुरूआती ओवरों में इस तिकड़ी के सामने रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली को बहुत सावधान रहना होगा. खास तौर पर मिचेल स्टार्क का फॉर्म में आना भारत के लिए खतरे के लिए घंटी है. आइए आपको इस विश्व कप में मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन आपको बताते हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ तो ऑस्ट्रेलिया की जीत में मिचेल स्टार्क बड़े हीरो थे. उन्होंने 10 ओवरों में 46 रन देकर पांच विकेट चटकाए थे. मिचेल स्टार्क ने कैरिबियाई टीम को शुरूआती झटका देने के साथ साथ मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ी. कैरिबियाई कप्तान जेसन होल्डर जब बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे तो उन्हें भी मिचेल स्टार्क ने पवेलियन की राह दिखाई. आईपीएल में गेंदबाजों के लिए खौफ बने आंद्रे रसेल भी मिचेल स्टार्क के ही शिकार हए. आपको बताते हैं कि मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच मे कौन-कौन से खिलाड़ियों का शिकार किया था.

क्या है मिचेल स्टार्क की कामयाबी का राज

मिचेल स्टार्क 150 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं. पिछले साल डेढ़ साल से उनकी रफ्तार को कायम थी लेकिन उनकी गेंद टप्पा खाने के बाद अंदर की तरफ नहीं आ रही थी. यही वजह है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले पिछले करीब डेढ़ साल में मिचेल स्टार्क ने जो 8 वनडे मैच खेले थे उसमें उन्हें सिर्फ 12 विकेट मिले थे. लेकिन इस विश्व कप के शुरूआती मैचों में उनकी यही ‘रिदम’ वापस आ गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में ये देखने को मिला.

टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को पता है कि बाएं हाथ के गेंदबाज की गेंद अगर अंदर की तरफ आने लगी तो उनके लिए दिक्कत होगी. क्योंकि वो गेंद सिर्फ अंदर नहीं आएगी बल्कि 150 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार से आएगी और काफी उछाल लिए होगी क्योंकि मिचेल स्टार्क की लंबाई भी अच्छी खासी है.

शिखर धवन पहले से ही संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें बहुत सावधान रहना होगा. रोहित शर्मा के पास पिछले मैच के शतक का विश्वास जरूर होगा लेकिन उन्हें सतर्क रहना होगा. भूलना नहीं चाहिए कि पाकिस्तान के मोहम्मद आमेर भी इसीलिए भारतीय टीम के बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मौसम भी देगा तेज गेंदबाजों का साथ

मिचेल स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पास पैट कमिंग्स और नेथन कूल्टरनाइल भी हैं. पैट कमिंग्स भी अब तक दो मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं. लंदन में बारिश भी रुक-रुक कर हो रही थी. शुक्रवार को भारतीय टीम नेट प्रैक्टिस भी नहीं कर पाई थी. अगर मैच के दिन भी मौसम यूं ही रहा तो पिच की नमी तेज गेंदबाजों को फायदा दे सकती है. कंगारुओं के तेज गेंदबाजों का एक जोशीला स्पेल भारतीय बल्लेबाजों को हर हाल में झेलना होगा. ओवल के मैदान में दो तरफ से ’ब्रीज’ भी आती है. इसका फायदा भी गेंदबाजों को मिलेगा. ये फायदा अगर हिंदुस्तानी गेंदबाजों ने उठा लिया तो बाजी पलट भी सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×