पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. शोएब मलिक ने लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि 2019 वर्ल्ड कप उनके वनडे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. हालांकि मलिक टी20 फॉर्मेट खेलते रहेंगे.
शोएब मलिक ने साल 1999 में शारजाह में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला मैच खेला था. मलिक जिम्बाब्वे दौरे पर ट्राईसीरीज टी20 (तीसरी टीम ऑस्ट्रेलिया है) खेलने जा रही पाकिस्तानी टीम का हिस्सा हैं.
शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए 261 मैचों में 35.22 की औसत से 6975 रन बनाए हैं. इस दौरान मलिक ने 9 शतक और 41 फिफ्टी जमाई. साथ ही ऑफ स्पिन गेंदबाजी करने वाले मलिक ने वनडे में 38.65 की औसत के साथ 154 विकेट अपने नाम किए हैं.
जब पाकिस्तान 2007 वर्ल्ड कप में पहले दौर से ही बाहर हो गई थी तो शोएब मलिक को टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. मलिक ने 56 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की और 36 मुकाबले जीते, 18 हारे.
अगर आपने अपने लिए कुछ लक्ष्य बनाए हैं तो उसके पीछे आप लगे रहते हैं. मैंने भी अपने लिए कुछ गोल बनाए थे. हम अब तक दो बड़े खिताब जीत चुके हैं. 2009 में वर्ल्ड टी20 और 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी. अब मेरे करियर में सिर्फ एक 50 ओवर वर्ल्ड कप जीतना रह गया है. मैं उसके लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं. मुझे इन युवा खिलाड़ियों और खुद से काफी उम्मीद है.शोएब मलिक, क्रिकेटर पाकिस्तान
शोएब मलिक ने साल 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ शारजाह में 245 रनों की अपनी सबसे बड़ी पारी खेलने के बाद संन्यास ले लिया था. पाकिस्तान की टीम 1 जुलाई से जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज खेलने जा रही है. 2016 में भारत में हुए टी20 वर्ल्ड कप में जल्दी विदाई के बाद से पाकिस्तान ने कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. कप्तान के तौर पर सरफराज अहमद पाकिस्तान के लिए बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)