रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता और भारत की टॉप महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु का नाम देश की तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान-पद्म भूषण के लिए नामित हुआ है. विश्व चैम्पियनशिप में दो कांस्य और एक रजत जीतने वाली सिंधु से पहले भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का नाम भी पद्म भूषण के लिए नामांकित किया जा चुका है.
22 साल की सिंधु को पिछले साल देश के सबसे बड़े खेल सम्मान - राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इससे पहले 2015 में उन्हें पद्म श्री से नवाजा गया था. सिंधु ने इस साल ग्लास्गो में हुई विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था. उन्हें इस टूर्नामेंट के फाइनल में जापाना की नोजोमी ओकुहारा ने मात दी थी लेकिन इसके बाद सिंधु ने ओकुहारा से बदला लेते हुए उन्होंने कोरिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में करारी मात दी.
पिछले हफ्ते ही सिंधु विश्व बैडमिंटन संघ में महिला सिंगल्स रैंकिंग में दो स्थान ऊपर उठकर दूसरे स्थान पर पहुंच गईं.
पद्मश्री के लिए जाधव का नाम
सूत्रों के मुताबिक खेल मंत्रालय ने भारत के पहले व्यक्तिगत ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान के.डी. जाधव का नाम पद्म श्री के लिए नामांकित किया है. जाधव के नाम की सिफारिश उनकी मृत्यु के 33 साल बाद की गई है. जाधव ने 1952 में हेलसिंकि ओलम्पिक में पहलवानी में कांस्य पदक जीता था.
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)