ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंकाई कप्तान थरंगा ने भरी हुंकार- “हम भारत को जरूर हराएंगे”

“ये मत भूलिए कि श्रीलंका ने 18 सालों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डॉमिनेट किया है” 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंका टीम के कप्तान उपुल थरंगा ने जीत की हुंकार भरी है. थरंगा का ये बयान टेस्ट कप्तान दिनेश चंदीमल के लंकाई फैंस से माफी मांगने(टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप) के एक दिन बाद आया है. लिमिटेड ओवर के कप्तान उपुल थरंगा ने फैंस को वनडे और टी20 सीरीज से पहले थोड़ा धैर्य रखने के लिए कहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले महीने ही श्रीलंका को अपने ही घर में पहली बार जिम्बाब्वे के हाथों सीरीज हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद एंजेलो मैथ्यूज को कप्तानी छोड़नी पड़ी थी.

हर एक टीम के लिए बुरा दौर आता है. ये कुछ ऐसा है जो हर टीम, हर देश के साथ बारी-बारी होता है चाहे आप कितने भी महान क्रिकेट खेलने वाले देश रहे हों. जब हम फिलहाल खराब दौर से गुजर रहे हैं तो ये मत भूलिए कि श्रीलंका ने 18 सालों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डॉमिनेट किया है. 
उपुल थरंगा, कप्तान, श्रीलंका

श्रीलंका भारत के खिलाफ आगामी रविवार से 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा, उसके बाद एक टी20 भी खेला जाएगा. थरंगा ने कहा कि सफेद बॉल के क्रिकेट में श्रीलंका हमेशा से अच्छी टीम रही है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम मजबूत प्रदर्शन करेंगे और भारत को हराएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×