ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस को फैंस ने घेरा और फिर...

श्रीलंका की टीम पिछले कई महीनों से मैदान पर बहुत खराब प्रदर्शन कर रही है, जिसकी वजह से फैंस टीम से बेहद नाराज हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रीलंका को मिली करारी हार के बाद श्रीलंकाई फैंस बहुत ज्यादा गुस्से में हैं. दाम्बुला में खेले गए पहले वनडे में जब मैच खत्म होने के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम अपने होटल वापिस लौटने से पहले कुछ फैंस ने उनकी बस को रोक लिया और टीम के खराब प्रदर्शन के लिए जमकर हंगामा किया.

इंग्लिश क्रिकेट वेबसाइट cricinfo.com के मुताबिक करीब 50 फैंस ने श्रीलंका टीम की बस के पास घेरा बना लिया और जमकर हूटिंग की. श्रीलंकाई फैंस ने ‘हमें अपना क्रिकेट वापिस चाहिए’ और ‘खेल में कोई राजनीति नहीं चलेगी’ जैसे कई नारे लगाए. फैंस तब तक नहीं हटे जब तक कि पुलिस ने वहां आकर उन्हें हटाया नहीं. फैंस के हंगामे की वजह से श्रीलंकाई टीम को स्टेडियम से निकलने में करीब आधे घंटे की देरी हो गई.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका की टीम पिछले कई महीनों से मैदान पर बहुत खराब प्रदर्शन कर रही है, जिसकी वजह से फैंस टीम से बेहद नाराज हैं. सोशल मीडिया पर लगातार श्रीलंका के खिलाड़ियों को ट्रोल किया जा रहा है, साथ ही श्रीलंका के क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं.

वहीं दूसरे तरफ श्रीलंकाई टीम के वर्तमान और पूर्व खिलाड़ी लगातार फैंस से अपील कर रहे हैं कि वो टीम का साथ दें और बुरे वक्त में उन्हें सपोर्ट करें. टीम के कप्तान उपुल थरंगा और पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा पहले ही श्रीलंकाई फैंस से सपोर्ट और प्यार की गुहार लगा चुके हैं लेकिन भावुक फैंस टीम के प्रदर्शन से बेहद नाराज हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×