ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने किया संन्यास का ऐलान,2020 होगा आखिरी साल

लिएंडर पेस ने अपने लंबे करियर के बाद संन्यास लेने  का ऐलान किया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय टेनिस के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक और 1996 ओलिंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लिएंडर पेस ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. करीब 3 दशक का प्रोफेशनल करियर पूरा कर चुके पेस ने ऐलान किया है कि वो 2020 में सन्यास लेंगे. उन्होंने ट्विटर पर बताया कि आने वाला साल उनके इतने लंबे करियर का आखिरी साल होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई बार लग चुके हैं कयास

इससे पहले लिएंडर पेस के संन्यास को लेकर कई बार कयास लगाए गए. पिछले कुछ सालों में ऐसी खबरें कई बार सुर्खियां बनीं जिनमें कहा गया कि पेस अब जल्द संन्यास ले सकते हैं. लेकिन पेस ने कभी भी संन्यास को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा. अब आखिरकार उन्होंने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है.

0

डेविस कप में सबसे सफल युगल खिलाड़ी भारत के लिएंडर पेस ने हाल ही में कहा था कि वो किसी भी परिस्थति में किसी भी विपक्षी के खिलाफ अपने देश के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. भारत ने तब डेविस कप में पाकिस्तान को मात दी थी. यह मुकाबला कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में खेला गया था. वैसे यह मैच पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में होना था लेकिन दोनों देशों के बीच कूटनीतिक गतिरोध होने के कारण भारत ने कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था.

पेस ने भारत लौटने के बाद कहा था कि वो इस्लामाबाद जाने को तैयार थे. इसी के साथ पेस ने संकेत दिए थे कि वह जल्द ही अपने संन्यास पर फैसला ले सकते हैं. पेस ने कहा, "देश के प्रतिनिधि के तौर पर जब हम खेलते हैं तो मेरे लिए यह बात मायने नहीं रखती कि हम कहां खेल रहे हैं और किसके खिलाफ खेल रहे हैं. एआईटीए ने जब मुझे पूछा था कि क्या मैं इस्लामाबाद में खेलने को तैयार हूं तो मैंने हां कहा था. मैंने यह नहीं पूछा था कि क्यों, मैंने नहीं पूछा था कि स्थिति क्या है. मैं ज्यादा लंबे समय तक नहीं खेल पा रहा हूं. मैंने शानदार 30 साल निकाले हैं. मेरे लिए तब मैच खेलने की बात आती है तो मैं बिना स्थिति जाने देश के लिए खेलने को तैयार हूं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×