ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘चैंपियंस ट्रॉफी में आपस में ज्यादा बात नहीं करते थे कोहली-कुंबले’

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में टीम इंडिया के मैनेजर रहे कपिल मल्होत्रा ने अपनी रिपोर्ट में साफ लिखा है कि...

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच अनिल कुंबले के बीच सबकुछ ठीक नहीं था ये बात तो सभी को पता है. टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद अनिल कुंबले ने सोशल मीडिया पर लिखे अपने पत्र के जरिए भी इस बात की ओर इशारा किया था.

लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में टीम इंडिया के मैनेजर रहे कपिल मल्होत्रा ने भी अपनी रिपोर्ट में साफ कर दिया है कि इन दोनों दिग्ग्जों के बीच चीजें ठीक नहीं थीं. मल्होत्रा ने बीसीसीआई को सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि टीम के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच अनिल कुंबले के बीच टूर्नामेंट के दौरान खास बातचीत नहीं होती थी.

मैंने कोच और कप्तान के बीच कोई खास बातचीत होते हुए नहीं देखा था. निती तौर पर मैंने दोनों के बीच कोई बहस भी नहीं देखी थी. 
कपिल मल्होत्रा ने अपनी रिपोर्ट में लिखा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मल्होत्रा ने लिखा कि , “शुरुआत में जब मैं अनिल कुंबले से मिला तो मुझे वो थोड़ा रिजर्व से लगे लेकिन जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा मुझे काफी मिलनसार लगे”

कुंबले के इस्तीफे के बाद से भारतीय टीम के हेड कोच का पद खाली है और नए कोच चुनने के लिए तैयारियां चल रही हैं. रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, टॉम मूडी और लालचंद राजपूत जैसे बड़े नामों ने इस बहुत ही जरूरी पद के लिए अपना आवेदन भेजा है. जल्द ही सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की सलाहकार समिति नए कोच का चुनाव करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×