ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tokyo Olympics के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा को तेज बुखार, कोरोना टेस्ट नेगेटिव

स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का बुखार के बाद कराया गया कोरोना टेस्ट

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टोक्टो ओलंपिक (Tokyo Olympic) स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को अचानक तेज बुखार हो गया, जिसके बाद उन्हें तुरंत डॉक्टर की निगरानी में रखा गया. सबसे पहले नीरज चोपड़ा का कोरोना टेस्ट कराया गया, लेकिन राहत की बात ये है कि उनका COVID-19 टेस्ट निगेटिव आया है. रिपोर्ट के मुताबिक उनके गले में खराश की समस्या भी आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत को दिलाया इकलौता गोल्ड 

टोक्यो ओलंपिक के दौरान उनके एतिहासिक स्वर्ण पदक दिलाने वाली जीत का दृश्य World Athletics के द्वारा ओलंपिक के दस जादुई क्षणों की सूची में शामिल किया गया है. नीरज चोपड़ा इस एतिहासिक जीत के साथ पहले ऐसे Athlete बन गए हैं जिन्होंने भारत को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाया है. उन्होंने भाले को 87.58 मीटर की दूरी तक फेंका था.

टोक्यो ओलंपिक से पहले नीरज चोपड़ा के बारे में वो ही लोग जानते थे जो खेल में काफी रुचि रखते हैं, लेकिन ओलंपिक के इस जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद वो भारत के टॉप खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं. नीरज की प्रोफाइल World Athletics Website पर धूम मचाए हुए है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने अपने एक ट्वीट में अपने प्रशंसकों को शुक्रिया अदा किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×