ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारिया शारापोवा की धमाकेदार वापसी,US ओपन में सिमोना हालेप को हराया

प्रतिबंधन झेलने के बाद पहली बार कोर्ट पर उतरी शारापोवा ने दर्ज कराई धमाकेदार जीत

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डोपिंग के मामले में 15 महीने तक प्रतिबंध झेलने के बाद दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी रह चुकी रूसी टेनिस सनसनी मारिया शारापोवा ने कोर्ट पर धमाकेदार वापसी की है. यूएस ओपन के दूसरे दौर में शारापोवा ने दुनिया की दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को हराया.

स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने शारियापोवा का कोर्ट पर वापसी का जोरदार तालियों के साथ स्वागत किया. मारिया शारापोवा ने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में मौजूदा नंबर दो खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर धमाकेदार वापसी की. अमेरिकी ओपन के पहले ही दौर में शारापोवा ने हालेप को 6-4, 4-6, 6-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मारिया शारापोवा को साल 2016 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान प्रतिबंधित दवा के सेवन के लिए किए गए टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद उनके खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

यह पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में सेरेना विलियम्स से हारने के बाद शारापोवा का पहला ग्रैंडस्लैम मैच था. अब उनका सामना हंगरी की टिमीया बाबोस से होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×