ADVERTISEMENTREMOVE AD

उसेन बोल्ट की हो गई ‘ट्रिपल-ट्रिपल’, झटका तीसरा गोल्ड

बोल्ट ने बीजिंग और लंदन ओलंपिक में भी तीनों स्‍पर्धाओं में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उसेन बोल्‍ट ने इतिहास रचते हुए ओलंपिक खेलों में अपना नौवां गोल्‍ड मेडल जीत लिया है. शनिवार को उन्‍होंने रियो ओलंपिक की 4*100 मीटर रेस में जमैका टीम के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोल्ड की हैट्रिक!

रियो में 100 और 200 मीटर रेस में गोल्‍ड मेडल पहले ही अपने नाम कर चुके बोल्ट ने बीजिंग और लंदन ओलंपिक में भी तीनों स्‍पर्धाओं में गोल्ड मेडल हासिल किया था. जीत के बाद बोल्‍ट ने टि्वटर पर अपनी उपलब्धि को शेयर भी किया.

4*100 मीटर रेस में जमैका ने 37.27 सेकेंड का समय लिया. जापान ने 37.60 सेकेंड के समय के साथ सिल्वर मेडल पर कब्‍जा जमाया. वहीं अमेरिका की झोली में कांस्‍य पदक आया.

रचा इतिहास

ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा गोल्‍ड मेडल जीतने वाले एथलीट में उनका नाम शुमार हो गया है. कार्ल लेविस और पावो नुर्मी के साथ संयुक्‍त रूप से पहले नंबर पर हैं.

अब तक सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले अमेरिका के स्‍टार स्विमर माइकल फेल्‍प्‍स के पास कुल 23 गोल्‍ड मेडल हैं. अलग-अलग स्पर्धाओं में गोल्ड जीतने के मामले में बोल्ट नम्बर दो खिलाड़ी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×