ADVERTISEMENTREMOVE AD

रियो ओलंपिक: बोल्ट हैं चैम्पियन, रच दिया इतिहास

अब बोल्ट की नजर ‘ट्रिपल-ट्रिपल ‘ पर है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जमैका के रनर उसेन बोल्ट ने गुरुवार को रियो ओलंपिक में 200 मीटर स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच डाला. वह लगातार तीन बार ओलंपिक में 100 और 200 मीटर का गोल्ड मेडल जीतने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं.

बोल्ट ने यह रेस 19.78 सेकेंड में पूरी की. यह इस सीजन का उनका सबसे अच्छा टाइम लिमिट रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोल्डन डबल का लक्ष्य साधा

कनाडा के आंद्रे दे ग्रास ने 20.02 सेकेंड के साथ सिल्वर जीता जबकि यूरोपीयन चैम्पियन फ्रांस के किस्टोफर लेमेट्रे ने 20.12 सेकेंड के साथ ब्रॅान्ज जीता.

बोल्ट ने बीजिंग (2008) और लंदन (2012) ओलंपिक गेम्स में 100 और 200 मीटर का स्वर्ण जीता था. बीते दिनों बोल्ट ने रियो में 100 मीटर का स्वर्ण जीतते हुए गोल्डन डबल की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया था और अब उसे हासिल भी कर लिया है.

अब नजर ‘ट्रिपल गोल्ड’ पर

बोल्ट ने बीजिंग और लंदन में 4 गुणा 100 मीटर का भी स्वर्ण जीता था. अब बोल्ट की नजर इस बार रियो में ‘ट्रिपल-ट्रिपल’ पर है.

जमैका की टीम इस रेस के फाइनल में पहुंच चुकी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×