दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट की आखिरी रेस को गोल्डन विदाई बनाने का सपना, सपना ही रह गया. अंतर्राष्ट्रीय करियर की अपनी आखिरी रेस वो पूरी नहीं कर पाए और चोटिल भी हो गए. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बोल्ट को 4x100 मीटर की रिले रेस करनी थी. उनकी टीम के तीन साथियों ने पहले तीन सौ मीटर तो पूरे कर लिए थे लेकिन अतिंम 100 मीटर में जब बोल्ट ने दौड़ना शुरू किया तो वो 30 मीटर पहले ही मैदान पर गिर पड़े.
फैन्स निराश
उसैन बोल्ट वो एथलीट हैं जो चंद सेकेंड्स में दर्शकों को वो मजा दे जाते हैं जो फुटबॉल के 90 मिनट, क्रिकेट के 7.30 घंटे और हॉकी के 60 मिनट के बराबर होता है. बोल्ट ने एथलेटिक्स को लेकर लोगों में गजब का उत्साह पैदा किया है. ऐसे में उनकी विदाई काफी भावुक रही. उनकी इस हार से केवल उन्हें और उनको साथियों को दुख नहीं हुआ बल्कि उनके सभी फैन मायूस हुए हैं.
इस रेस में मेजबान ग्रेट ब्रिटेन को पहला स्थान मिला जबकि अमेरिका को दूसरा और जापान को तीसरा स्थान हासिल हुआ.
इससे पहले वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बोल्ट 100 मीटर की रेस में तीसरे स्थान पर रहे थे और बोल्ट ने रेस हारने के बाद कहा था कि पहली बार किसी रेस को भागने के बाद उनके पैरों में दर्द हुआ.
बोल्ट की कामयाबी
उसैन बोल्ट ने अपने करियर में 100, 200 और 4x100 मीटर रेस में कुल 8 ओलंपिक गोल्ड मैडल जीते हैं. साथ ही बोल्ट इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने 100 मीटर और 200 मीटर की रेस में लगातार तीन बार ओलंपिक गोल्ड मैडल जीता हो. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 11 गोल्ड मैडल जीते हैं.
[क्या आप अपनी मातृभाषा से प्यार करते हैं? इस स्वतंत्रता दिवस पर द क्विंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्यों और किस तरह प्यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)