क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी ने साल 2016 में भी फुटबॉल के मैदान पर अपना शानदार प्रदर्शन दिखाकर लोगों की खूब वाह वाही बटोरी. यहीं नहीं बल्कि लिवरपूल के जॉर्डन हेंडरसन और आर्सेनल के मेसुट ओजिल ने भी साल 2016 में अपनी काबिलियत के बूते जमकर सुर्खियां बटोरीं.
2017 की शुरुआत होने वाली है. द क्विंट ऐसे सात खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहा है जिन्होंने साल 2016 में नए अंदाज से गोल किए हैं.
1- मेसुट ओजिल Vs लुडोगोरेट्स रेजग्राड
आर्सेनल के मेसुट ओजिल ने प्रीमियर लीग में अच्छे और बुरे दोनों तरह के मैचों का सामना किया. नवंबर में खेले गए चैंपियनशिप लीग में मेसुट ने लुडोगोरेट्स रेजग्राड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया.
गनर्स ने 41 वें मिनट में 0-2 स्कोर वाले मैच को 2-2 के स्कोर में बदलने में कामयाब रहे. उसके बाद ऐसा लग रहा था जैसे खेल ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन ओजिल ने 87वें मिनट में गोलकीपर के ऊपर से निकालते हुए गोल दाग दिया.
2- लियोनेल मेसी Vs ओसासुना
बार्सिलोना के लियोनेल मेसी ने दिसंबर में ओसासुना के खिलाफ ला लीगा मैच में एक मुश्किल अंदाज में गोल किया. बार्सा जो पहले ही मैच में 2-0 से आगे चल रहे थे, मेसी के गोल की बदौलत आखिरी पल में 3-0 से जीत हासिल की.
मेसी पेनाल्टी एरिया के उल्टी गेंद के साथ-साथ भागते रहे. चार डिफेंडर और गोलकीपर के बीच से जगह बनाकर दाग दिया गोल.
3- क्रिस्टियानो रोनाल्डो की फ्री किक बनाम स्पोर्टिंग लिस्बन
'डूबते को तिनके का सहारा', जब हर किसी से उम्मीद छोड़ दी जाए, तो रोनाल्डो को याद कर सकते हैं. जब रियल मैड्रिड ने चैंपियिन्, लीग में रोनाल्डो के खिलाफ 0-1 का स्कोर बनाया था तब रोनाल्डो ने 89वें मिनट में फ्री किक मार कर टीम की लाज बचाई थी.
रोनाल्ड ने ऐसी फ्री किक मारी जिससे गेंद सीधे गोल टॉप कॉर्नर पर जाकर लगी. आखिर में रियल मेड्रिड ने 2-1 से मैच जीता था.
4- जॉर्डन हेंडरसन की हड़ताल बनाम चेल्सी
लिवरपूल के स्टार खिलाड़ी जॉर्डन हेंडरसन ने साल 2016 का सबसे अच्छा गोल किया. उन्होंने चेल्सी के खिलाफ 25 गज की दूरी से गोल के टॉप कॉर्नर पर ऐसा शॉट मारा कि गोलकीपर थिबौत कुर्टीस को गेंद पकड़ने का मौका ही नहीं मिला.
लाल रंग की टीम जो पहले से ही 1-0 से लीड कर रहे थे, उनका अब 2-0 स्कोर हो गया था.
अंत में, लिवरपूल ने 2-1 से मैच जीता और यह चेल्सी मैनेजर के रूप में एंटोनियो कान्ट की पहली हार थी.
5- जार्डन शकीरी की बाइसाइकिल किक बनाम पोलैंड
बाइसाइकिल किक के बगैर टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट बनाना संभव नहीं है.
यूरोपियन चैम्पियनशिप में स्विट्जरलैंड पोलैंड के मैच में पोलैंड एक गोल दाग चुका था. स्कोरबोर्ड 1-0 था. अगर जार्डन शकीरी अपनी बाइसाइकिल किक नहीं मारते तो टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती.
जार्डन शकीरी का यह गोल फुटबॉल के इतिहास में सबसे खास गोलों में एक है. हालांकि, पेनल्टी एरिया में गोल करने की वजह से स्विट्जरलैंड को 5-4 से हार का सामना करना पड़ा था.
6- दिमित्री पाएत का सोलो गोल बनाम मिडिल्सब्रो
दिमित्री पाएत ने अक्टूबर में मिडिल्सब्रो के खिलाफ प्रीमियर लीग में दुनिया को दिखा दिया कि सोलो गोल कैसे करते हैं? 29 साल के पाएत चार डिफेंडरों से गेंद को बचाते हुए भागते रहे और फिर अचानक सीधे नेट पर गेंद दे मारी.
आखिरकार मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया और अंत में वेस्ट हैम लीग मैच में पिच नाबाद छोड़ दी.
7- केकाना का फर्स्ट हाफ शॉट Vs कैमरून
2017 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर्स में साउथ अफ्रीका के केकाना ने तो मानो चमत्कार कर दिया. अपने हाफ से ही कैमरुन के गोल पोस्ट में गोल दाग दिया.
साउथ अफ्रीका के केकाना ने 50 वें मिनट में गेंद को डिफेंस लाइन के पार से एक शानदार शॉट मारा. गेंद सीधे नेट पे जा लगी.
इस गोल से साउथ अफ्रीका की 2-1 से बढ़त हो गई. हालांकि दूसरी टीम से निकोलस न'कोउलोउ ने भी एक गोल कर दिया और खेल 2-2 की एक स्कोर लाइन पर खत्म हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)