ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली का नया कारनामा, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

कोहली ने अब तक अपने करियर में 18 टेस्ट शतक और 32 वनडे शतक लगाए हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली जिस तेज रफ्तार से बाकी क्रिकेटरों के रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि आने वाले समय में क्रिकेट का कोई भी रिकॉर्ड उनसे अछूता नहीं रहेगा. श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच के आखिरी दिन उन्होंने इंटरनेशनल करियर में अपना 50वां सेंचुरी बनाया.

कोहली सबसे तेज शतकों का अर्धशतक पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने अब तक अपने करियर में 18 टेस्ट शतक और 32 वनडे शतक लगाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कोहली के लिए कुछ भी असंभव नहीं’

विराट कोहली के इस कारनामे की कोच रवि शास्त्री ने जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि विराट के लिये कुछ भी असंभव नहीं है. कोहली अब तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों से आधे पर पहुंच गये हैं और फिलहाल वे एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके बारे में कहा जा सकता है कि वो इस रिकार्ड तक पहुंच सकते हैं.

कोहली के करियर का यह 61वां टेस्ट मैच था, जिसमें उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक लगाया था. कोहली ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और दो छक्कों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने नाबाद 104 रन बनाए.

क्रिकेटरों ने की जमकर तारीफ

शास्त्री ने भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद एक कार्यक्रम में कहा, ''कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.''

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कोहली को बेजोड़ क्रिकेटर करार दिया. उन्होंने कहा, ''ये कोहली की जादुई पारी थी. कप्तान के रूप में वो बहुत अच्छा है. उन्हें अभी लंबा रास्ता तय करना है.''

इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर कहा, "स्थिति में हुए बदलाव के कारण ही कोहली की बल्लेबाजी की शैली बदली. उन्हें ऐसे बल्लेबाजी करते देखना शानदार था. वे अलग ही तरह के बल्लेबाज हैं."

ये भी पढ़ें- विराट ‘रिकॉर्ड’ कोहली यानी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ वनडे बल्लेबाज!

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका के बल्लेबाज रसेल आर्नोल्ड ने कहा, "कोहली दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उन्होंने एक बार फिर ये साबित कर दिया. श्रीलंका टीम के युवा खिलाड़ियों को उनसे कुछ सीखना चाहिए. 29 साल की उम्र में ही वह एक दिग्गज बल्लेबाज बन गए हैं."

कोहली ने अब तक अपने करियर में 18 टेस्ट शतक और 32 वनडे शतक लगाए हैं
इंटरनेशनल लेवल पर कोहली अन्य बल्लेबाजों के साथ सूची में आठवें स्थान पर हैं
(Photo: AP)

इंटरनेशनल लेवल पर आठवें पायदान पर

इंटरनेशनल लेवल पर कोहली अन्य बल्लेबाजों के साथ सूची में आठवें स्थान पर हैं. सचिन तेंदुलकर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 शतक पूरे किए हैं. कोहली से पहले ऐसा कारनामा करने वाले ये क्रिकेटर हैं:

  • ब्रायन लारा- 53 शतक
  • माहेला जयवर्धने- 54 शतक
  • हाशिम अमला- 54 शतक
  • जेक्स कालिस- 62 शतक
  • कुमार संगाकारा- 63 शतक
  • रिकी पोंटिंग- 71 शतक
  • सचिन तेंदुलकर- 100 शतक
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली ने 18वां टेस्ट शतक लगाकर दिलीप वेंगसरकर को पछाड़ा है. हालांकि, वो अब भी मोहम्मद अजहरुद्दीन (22 शतक), वीरेंद्र सहवाग (23 शतक), सुनील गावस्कर (34 शतक), राहुल द्रविड़ (36 शतक) और सचिन तेंदुलकर (51 शतक) से पीछे हैं. कोहली ने 348 पारियों में 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाए हैं. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने भी 50 शतक लगाने के लिए इतने ही मैच खेले हैं.

(इनपुटः PTI और IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×