ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली का आगाज इतना विराट है तो अंजाम क्या होगा?

विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ जीती है पहली T20 सीरीज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अब से पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था. कप्तानी संभालते ही किसी कप्तान ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में सीरीज नहीं जीती थी. टीम इंडिया आज तक इंग्लैंड से कभी भी टी-20 सीरीज नहीं जीत पाई थी.

लेकिन, टीम की कमान विराट कोहली के हाथों में आते ही पुराने सभी आकड़ें और रिकॉर्ड्स ध्वस्त होते जा रहे हैं. और,बल्लेबाजी में सुपरमैन कहलाने के बाद अब विराट कप्तानी में सिकंदर बनते जा रहे हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट सीरीज में धमाकेदार जीत

कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर 4-0 से कब्जा किया. वनडे और T20 की कप्तानी को अपने हाथों में लेने से कोहली ने सफेद कपड़ों के क्रिकेट में ही टीम इंडिया के लीडर बने. और जब से उन्होंने आधिकारिक तौर पर कप्तानी संभाली है टीम इंडिया ने एक भी सीरीज नहीं गंवाई है. चाहे उस वक्त नंबर 1 रही दक्षिण अफ्रीका हो या फिर श्रीलंका और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को उनका घर में घेरने की बात हो,

विराट ने हर जगह अपनी कप्तानी को साबित किया है. इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने वही जादू बिखेरा. करुण नायर को टीम में मौका देना हो, या फिर पार्थिव पटेल से ओपनिंग करवानी हो विराट हर जगह एक नए और साहसी आईडिया के साथ सामने आते हैं. उनकी कप्तानी की खासियत ये कि वो फैसले लेने से नहीं घबराते. जो कहीं न कहीं उन्होंने जरूर एम एस धोनी से ही सीखा होगा.

वनडे सीरीज थी सुपरहिट

टेस्ट सीरीज में जीत के बाद वनडे के दौरान कोहली की आंखों में उतरा कॉन्फिडेंस देखते ही बनता था. तीन मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया. एक आधिकारिक कप्तान के तौर पर विराट की ये पहली वनडे सीरीज थी. सितारों से सजी इंग्लैंड की टीम के खिलाफ जीत कोई यूं ही नहीं मिल गई....तीनों ही मुकाबले बेहद कड़े रहे लेकिन धोनी, युवराज और जाधव जैसे धुआंधार खिलाड़ियों के बलबूते टीम इंडिया ने पहले दो मैचों में ही सीरीज जीत ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 सीरीज तो बानगी है...आगे-आगे देखिए होता है क्या?

इंग्लैंड से पहली बार T20 सीरीज जीतकर कोहली ने दुनिया को बता दिया है कि ये तो बस शुरुआत है. जिस तरह का प्रदर्शन खिलाड़ी उनकी लीडरशिप में कर रहे हैं बहुत जल्द इस टीम इंडिया को हराना नामुमकिन सा हो जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×