ADVERTISEMENTREMOVE AD

तीन साल से नहीं खाया बटर चिकन और दाल मखनी : विराट कोहली

कोहली के कोच राजकुमार शर्मा के मुताबिक बचपन में फास्ट फूड के शौकीन थे विराट कोहली

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हम लोग क्रिकेटर्स की खूब तारीफ करते हैं, उनके जैसी लाइफ होने के बारे में सपने लेते हैं. खूब पैसा, दुनिया भर की शौहरत, हर वक्त स्टारडम वाला फील. ये सब किसे नहीं चाहिए ???

लेकिन, इन सब चीजों के लिए जरूरी है त्याग. त्याग अपने परिवार का, दोस्तों का और सबसे बड़ी बात लजीज खाने का. जी हां, टीम इंडिया की जान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मान विराट कोहली ने अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने मैच से पहले कोहली ने एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने अपनी फिटनेस के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि कैसे वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं.

कोहली ने बताया कि उन्होंने पिछले तीन सालों में एक बार भी बटर चिकन नहीं खाया है, यही नहीं उन्होंने दाल मखानी को भी तीन साल से हाथ नहीं लगाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में रहने वाले लोग जानते हैं कि बटर चिकन और दाल मखनी यहां हर किसी के फेवरेट होते हैं और विराट तो खुद एक पंजाबी फैमिली से आते हैं जहां पर ये दोनों डिश बड़े ही चाव से खाई जाती हैं. लेकिन, इस खिलाड़ी ने अपनी फिटनेस के लिए सबकुछ त्याग कर दिया

कोहली के कोच राजकुमार शर्मा के मुताबिक बचपन में फास्ट फूड के शौकीन थे विराट कोहली
अपनी फिटनेस को लेकर विराट सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं (फोटो: Twitter)
इस इंटरव्यू में विराट न बताया कि उनका मेटाबॉलिजम इस तरह का है कि जंक फूड उन्हें आम लोगों से दोगुना नुकसान पहुंचाता है. इसलिए उन्हें जंक फूड और फैट बढ़ाने वाले खाने को छोड़ना पड़ा, जिसमें दाल मखनी और बटर चिकन भी शामिल हैं. चावल और चिप्स की बजाय वो वीट क्रैकर्स, सालमन और सुशी जैसे प्रोटीन फूड खाते हैं. हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विराट फ्रांस से आया हुआ स्पेशल पानी ही पीते हैं.

फास्ट फूड के शौकीन थे कोहली


विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि विराट कोहली को बटर चिकन काफी पसंद था. उन्हें चिकन रोल्स, फास्ट फूड काफी पसंद था लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस के लिए यह सब कुछ छोड़ दिया. राजकुमार ने बताया कि एक बार कोहली ने मुझसे कहा था कि अगर मैं बतौर कप्तान अलग छाप नहीं छोड़ूंगा तो फिर कौन करेगा.

आईपीएल से जुड़ी हर खबर के लिए हमारी माइक्रोसाइट पर आइए...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×