ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली शतक से चूके और टूटते-टूटते रह गया पॉन्टिंग का रिकॉर्ड

विराट कोहली अपने शतक से सिर्फ 8 रन दूर कॉल्टर-नाइल की एक अंदर आती गेंद पर प्लेड ऑन हो गए.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 2017 में ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ चलते आ रहे अपने रनों के सूखे को आखिरकार खत्म किया और ईडन गार्डन्स पर 92 रनों की शानदार पारी खेली. जब लग रहा था कि कोहली अपना शतक पूरा करेंगे तो तभी वो कॉल्टर नाइल की एक अंदर आती गेंद पर प्लेड ऑन हो गए. कोहली ने 107 गेंदों पर 92 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वनडे क्रिकेट में 30 शतक लगा चुके विराट कोहली अगर ये सैंकड़ा भी पूरा कर लेते तो सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले वो दूसरे खिलाड़ी बन जाते. फिलहाल वो रिकी पॉन्टिंग के बराबर हैं जिन्होंने वनडे में 30 शतक लगाए हैं.

स्नैपशॉट

वनडे अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक

सचिन तेंदुलकर- 49 शतक

रिकी पॉन्टिंग- 30 शतक

विराट कोहली- 30 शतक

सनथ जयसूर्या- 28 शतक

हाशिम अमला- 25 शतक

देखिए विराट कोहली की पारी

कोलकाता वनडे में विराट कोहली जब बल्लेबाजी करने आए तो टीम इंडिया का स्कोर 19/1 था. रोहित शर्मा सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे. कोहली ने आकर थोड़ा संभलकर अपनी पारी की शुरुआत की. विराट शुरुआत में ज्यादा आक्रामक नहीं दिख रहे थे लेकिन आंखें जम जाने के बाद उन्होंने कुछ अच्छे स्ट्रोक खेले. विराट ने रहाणे के साथ मिलकर टीम इंडिया को 100 रन के पार पहुंचाया.



विराट कोहली अपने शतक से सिर्फ 8 रन दूर कॉल्टर-नाइल की एक अंदर आती गेंद पर प्लेड ऑन हो गए.
आउट होकर पवेलियन लौटते कोहली
(फोटो: BCCI)

कोहली ने अपनी फिफ्टी 60 गेंदों में पूरी की. बीच पारी में रहाणे-पांडे और जाधव के विकेट जल्दी--जल्दी गिरने की वजह से कोहली अपने फुलफ्लो में खेलते नजर नहीं आए और जब वो शतक से सिर्फ 8 रन दूर थे तो कॉल्टरनाइल की गेंद पर प्लेडऑन हो गए. पवेलियन लौटते वक्त कोहली के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी. आपके बता दें कि ये विराट कोहली के करियर का 45वां अर्धशतक रहा.

कोलकाता वनडे का Live स्कोर जानने के लिए क्लिक कीजिए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×