मेलबर्न टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की है. मैच के बाद कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया की परफॉर्मेंस को लेकर खूब बातचीत की. पत्रकारों से रूबरू होते हुए कोहली ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की, खासकर मैच में 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह और डेब्यू मैच में ही बल्ले से शानदार खेल दिखाने वाले मयंक अग्रवाल को कप्तान ने खूब सराहा.
जसप्रीत बुमराह के बारे में कोहली ने कहा, “बुमराह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज है. वो हमेशा पिच को देखते हैं और ज्यादा सोचे बिना विकेट की तलाश में लग जाते हैं. उनका माइंजसेट और सोच उन्हें दूसरों से अलग करती है.” कोहली यहीं नहीं रुके, बुमराह की तारीफ करते हुए उन्होंने ये तक कह दिया कि वो कभी भी बुमराह के सामने बल्लेबाजी करना नहीं चाहेंगे.
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह को मेलबर्न टेस्ट में 86 रन देकर 9 विकेट लेने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला.
‘मयंक का योगदान भी अहम’
साथ ही कप्तान ने अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल के लिए कहा कि ‘उनकी अच्छी शुरुआत के बदौलत ही हम मैच में अच्छा किया है. इस जीत में मयंक अग्रवाल ने बड़ा योगदान किया है.’ बता दें कि मयंक अग्रवाल ने अपने पहले टेस्ट में खेलते हुए 59 की एवरेज के साथ 118 रन बनाए हैं.
हम इस जीत से बेहद खुश हैं और हम ये सीरीज जीतकर ट्रॉफी अपने नाम करेंगे. हमने हमेशा माना है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं.विराट कोहली
सिडनी के लिए तैयार हैं- कोहली
मेलबर्न टेस्ट में शानदार जीत हासिल करने के बाद कप्तान विराट कोहली का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है. उन्होंने कहा कि, “हम यहीं नहीं रुकने वाले. इससे हमें सिडनी में और ज्यादा पॉजिटिव क्रिकेट खेलने का कॉन्फिडेंस मिला है. हमने तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा किया है और इसलिए ही हम ट्रॉफी को रिटेन कर पाए. आखिरी गेम के लिए हम तैयार हैं”
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)