ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के प्रदर्शन से हैरान विराट, कहा फाइनल में है बड़ा चैलेंज

विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा अगर पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचा है तो उनमें जरूर कुछ तो बात होगी ही

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश के खिलाफ शानदार जीत के साथ ही टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया के पास लगातार दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का मौका है. फाइनल में टक्कर होगी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से.

भारतीय कप्तान विराट कोहली के मुताबिक, पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन से वो बहुत हैरान हैं और उन्हें उम्मीद है कि फाइनल में टक्कर काफी कड़ी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली से पूछा गया कि जिस तरह से पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में वापसी की है तो क्या वो उससे प्रभावित हैं? तो ये था उनका जवाब...

पाकिस्तान के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हूं. जिस तरह उन्होंने पहला मैच हारकर वापसी की वो काबिलेतारीफ है. अगर आपको फाइनल में पहुंचना है तो अच्छा क्रिकेट खेलना होता है और जिस तरह का बढ़िया प्रदर्शन उन्होंने किया पूरा क्रेडिट उन्हें जाता है. उन्होंने अपने से काफी मजबूत टीमों को टूर्नामेंट में हराया है.
विराट कोहली, कप्तान, टीम इंडिया

गौतरलब है कि पहले ही मैच में भारत से बहुत बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसी टीमों को हराया. भारत और पाकिस्तान के बीच 18 जून को फाइनल खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×