ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोहली ने कहा- 100% फिट रहूंगा तभी धर्मशाला टेस्ट खेलूंगा

विराट कोहली ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली खेलेंगे या नहीं इसपर अभी सस्पेंस बरकरार है. मैच से ठीक एक दिन पहले विराट कोहली ने कहा “मैं किसी भी खिलाड़ी से अलग नहीं हूं, मेरे लिए मैदान पर उतरने के लिए एक ही शर्त है कि मैं 100 % फिट रहूं. मैं तब ही खेलूंगा जब मैं 100% फिट रहूं.”

प्रैक्टिस सेशन मिस किया

इस बीच ये खबर भी आ रही है कि विराट कोहली ने आज प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया है. बीसीसीआई के ट्वीट किए एक वीडियो में वो मैदान पर हल्के-फुल्के स्ट्रोक्स लगाते तो दिख रहे हैं लेकिन आगे नेट प्रैक्टिस में नहीं गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कंधे में लगी चोट थी

यह मैच 25 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा. विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कंधे में चोट लगी थी. जिसके बाद टीम इंडिया ने कोहली के बैक-अप के लिए मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को धर्मशाला बुलाया गया है.

मेरे विरोधी या कोई भी मेरे बारे में क्या बोलता है इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है, मेरे लिए मेरे टीम के साथी क्या सोचते हैं ये जरूरी है.
विराट कोहली, कप्तान, टीम इंडिया

कोहली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा मेरे लिए हर मैच खास होता है. मैं अपने सभी विरोधियों को एक ही तरह से देखता हूं. मैं खेलूं या ना खेलूं इससे खिलाड़ियों को फर्क नहीं पड़ना चाहिए. हमारे खिलाड़ियों को पता है कि उन्हें खुद के लिए अच्छा खेलना है. इंडिया के जीत के लिए अच्छा करना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×