टीम इंडिया के नए कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में उनकी सेना पुणे में रविवार को खेले जाने वाले वनडे मैच में इंग्लैंड को धूल चटाने के लिए तैयार है. कोहली की कप्तानी का यह पहला वनडे मैच है. मीडिया से बात करते हुए कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टीम की तैयारी और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपनी ट्यूनिंग को लेकर खुलकर चर्चा की.
शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कोहली ने धोनी पर पूरा भरोसा जताते हुए उनकी जमकर तारीफ की.
मुझे उम्मीद है कि धोनी पर अब बोझ तो बिल्कुल नहीं होगा. बतौर बल्लेबाज अब वो ज्यादा बेहतर तरीके से बल्लेबाजी कर पाएंगे और अपने आक्रामक अंदाज के साथ ज्यादा से ज्यादा प्रयोग कर पाएंगे. वैसा जैसा कि वो शुरुआत में करते थे. ऐसा नहीं है कि बाद में वो वैसा नहीं कर रहे थे. वो टीम के हालात के हिसाब से खुद को एडजस्ट करते हैं. वो आक्रामक तो दिखेंगे लेकिन हर गेंद पर नहीं, क्योंकि वो काफी समझदार क्रिकेटर हैं. वो पहले से भी ज्यादा खुलेपन और भरोसे के साथ खेलेंगे.विराट कोहली, कप्तान, टीम इंडिया
डीआरएस पर धोनी से जरूर पूछूंगा
मीडिया से बात करते हुए कोहली ने कहा कि फील्ड में धोनी सबसे समझदार क्रिकेटर हैं. खासकर डिसिजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) मसले पर उनसे जरूर सलाह लूंगा.
मैं धोनी की राय जरूर लूंगा. मैंने कल रिकॉर्ड देखे कि अपने करियर में उन्होंने जो अपील की उनमें से 95 प्रतिशत सफल रही. जहां तक डीआरएस का सवाल है तो एक कप्तान के रूप में मुझे इस पर अतिरिक्त सोचने की जरूरत नहीं है. उनका फैसला अंतिम होगा. यदि वह कहते हैं कि गेंद लाइन से बाहर जा रही थी तो फिर वही फैसला होगा. इसमें आगे कोई संदेह नहीं रहेगा और इस पर आगे कोई चर्चा भी नहीं होगी.विराट कोहली, कप्तान, टीम इंडिया
मेरे लिए दवाब नहीं है कप्तानीः कोहली
कोहली ने कहा कि कप्तानी उनके लिए दवाब नहीं है. बतौर कप्तान उन्हें कुछ बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि मैं हर तरह की जिम्मेदारी लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं.
कोहली ने कहा कि चाहे पारी को संजोने की बात हो या फिर एक छोर पर टिके रहने की, वह हर जिम्मेदारी को पूरा करेंगे और टीम के बाकी खिलाड़ियों को खुद को साबित करने का मौका देंगे साथ ही उनकी योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे.
धूल चटाने के लिए तैयार है विराट सेना
पुणे में खेले जा रहे पहले वनडे मैच के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि इंग्लैंड के प्लान को तोड़ने के लिए हमारी तैयारी पूरी है. उन्होंने कहा कि इस तरह के मुकाबलों में सिर्फ एक गलती माइंडसेट बदल देती है. और पासा पलटने लगता है.
वैसे हमारे पास काफी अच्छे गेंदबाज हैं. खासकर हमारे स्पिनर्स उनके लिए मुश्किलें पैदा करेंगे. ये देखना दिलचस्प होगा कि उनके ओपनर्स कैसी शुरुआत करते हैं.विराट कोहली, कप्तान, टीम इंडिया
कोहली ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई भी मुकाबला ट्रायल गेम नहीं होता. उन्होंने कहा, ‘हम हर मैच जीतना चाहते हैं. खासतौर पर ये तीन वनडे नॉकआउट की तरह हैं. क्योंकि हम चैंपियंस ट्रॉफी की अपनी तैयारियों को भी परखना चाहेंगे.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)