भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की 21वीं सेंचुरी लगाई. कोहली ने द. अफ्रीका के खिलाफ 153 रनों की पारी खेली. ये 9वां मौका था जब कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है. इससे पहले जब भी विराट ने 150 से ज्यादा बड़ी पारी खेली है, टीम इंडिया कभी नहीं हारी.
सबसे पहले विराट कोहली ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर मेलबर्न टेस्ट में 169 रनों की पारी खेली थी और मैच ड्रॉ रहा था. उसके बाद जब टीम इंडिया साल 2016 में वेस्टइंडीज के दौरे पर गई तो कप्तान कोहली ने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया और 200 रन बनाए. टीम इंडिया ने मैच एक पारी और 92 रन से मैच जीत लिया.
कोहली ने फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर टेस्ट की पहली पारी में 211 रन बनाए, भारत ने 321 रनों से मैच जीता. इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने 167 रन बनाए और भारत ने 246 रनों से मैच जीत लिया. फिर इसी सीरीज में कोहली ने एक और दोहरा शतक जमाते हुए मुंबई टेस्ट में 235 रनों की मैराथन पारी खेली और टीम इंडिया ने एक पारी और 36 रन से मैच जीता.
साल 2017 में भारत दौरे पर आई बांग्लादेशी टीम के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में कोहली ने 204 रन बनाए और टीम इंडिया ने 208 रनों से मैच जीता. इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच हुए नागपुर टेस्ट में विराट कोहली ने 213 रन बनाए और अपनी टीम को पारी और 239 रनों से मैच जितवाया. इसी सीरीज के दिल्ली टेस्ट में कोहली ने 243 रन बनाए लेकिन मैच ड्रॉ हो गया.
सेंचुरियन टेस्ट में भी कोहली ने कमाल की 153 रनों की पारी खेली, उम्मीद है कि टीम इंडिया से मैच जीते या फिर कम से कम हारे न!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)