ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs WI: बारिश की वजह से मैच रुका, भारत का स्कोर 199/3

वेस्टइंडीज ने अपनी सरजमीं पर भारत को 1989 में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था लेकिन भारत कभी भी ऐसा नहीं कर पाया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वेस्टइंडीज और भारत के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज आज से शुरू है. हालांकि बारिश की वजह से मैच रुका हुआ है. भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं. जैसे ही बारिश रुकेगी धोनी और कोहली बैटिंग के लिए क्रीज पर दोबारा आ जांएगें.

पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे पहले मुकाबले में कैरेबियाई टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसकी वजह से टीम इंडिया इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रही है.

स्नैपशॉट

पहले वनडे में ये है टीम इंडिया

शिखर धवन, अजिंक्या रहाणे, विराट कोहली, युवराज सिंह, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव

कुलदीप यादव का डेब्यू

टीम इंडिया ने इस मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल वाली टीम में से कुछ बदलाव किए हैं. रोहित शर्मा की जगह रहाणे टीम में हैं तो वहीं जसप्रीत बुमराह की जगह उमेश यादव को मौका मिला है. रवींद्र जडेजा के स्थान पर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को खिलाया जा रहा है. कुलदीप के करियर का ये पहले वनडे मैच है. आपको बता दें कि रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को इस दौरे के लिए आराम दिया गया है.

बिना कुंबले के टीम इंडिया

भारतीय टीम लगभग सवा साल के बाद अपने मेन कोच अनिल कुंबले के बगैर खेलने जा रही है. कुंबले ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस वजह से बिना कोच के टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है.

पूरे विवाद के बीच कप्तान कोहली पर दोहरी जिम्मेदारी है. हालांकि टीम के साथ बल्लेबाजी कोच संजय बांगर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्लीन स्वीप से कोहली कर सकते हैं आलोचकों का मुंह बंद

इस सीरीज में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है.

टीम इंडिया ने अब तक वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज के जमीन पर कभी भी क्लीन स्वीप नहीं किया है. भारत ने वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के साथ अब तक 8 वनडे सीरीज खेला है जिसमें 4 सीरीज भारत ने अपने नाम भी किया है. लेकिन क्लीन स्वीप से अब तक दूर रही है टीम इंडिया.

वहीं पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो वेस्टइंडीज ने अपने सरजमीं पर भारत को साल 1989 में 5-0 से क्लीन स्वीप किया था. कोहली के पास यह मौका है कि वह वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर इतिहास रचे और अपने आलोचकों का मुंह भी बंद कर दे. कुंबले से अनबन की खबरें आने के बाद कोहली के वर्किंग स्टाइल पर भी सवाल उठ रहे हैं.

वेस्टइंडीज के लिए करो या मारो वाली स्थिती

वेस्टइंडीज भी 2019 विश्व कप में प्रवेश हासिल करने के इरादे से उतरेगा. भारत के खिलाफ यह सीरीज वेस्टइंडीज के लिए आखिरी मौका हो सकता है. इस साल सितंबर के आखिर तक आईसीसी वनडे रैंकिंग में मेजबान इंग्लैंड के साथ टॉप सात टीमें विश्व कप में सीधे एंट्री करेंगी, जबकि बाकी टीमों को क्वालिफायर टूर्नामेंट खेलना होगा.

टीम :

इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और दिनेश कार्तिक

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशु, जॉनाथन कार्टर, रोस्टन चेस, मिग्युएल कमिंस, शाई होप (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, इविन लुइस, जेसन मोहम्मद, एशेल नर्स, केरन पावेल, रोवमैन पावेल, केसरिक विलियम्स.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×