ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिरंगा फहराने पर कोहली के पाकिस्तानी फैन को हुई 10 साल की कैद

पंजाब प्रांत के ओकारा जिले में रहने वाले विराट कोहली के फैन उमर को पाकिस्तानी कोर्ट ने 10 साल कैद की सजा सुनाई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अपने पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी को शाबाशी देने की भी सजा मिलेगी, वह भी 10 साल की जेल... ऐसा पाकिस्तान में रह रहे 22 साल के उमर दराज़ ने कभी नहीं सोचा होगा.

पेशे से टेलर उमर को 26 जनवरी को लाहौर से गिरफ्तार किया गया था. उनका जुर्म था कि उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को चियर किया. अपने पसंदीदा खिलाड़ी विराट कोहली की 90 रन की शानदार पारी का जश्न मनाया और फिर भारत के मैच जीतने के बाद भारतीय ध्वज को फहराया.

इस जुर्म के लिए गुरुवार को कोर्ट ने पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के ओकारा जिले में रहने वाले उमर को 10 साल कैद की सजा सुनाई. मोहब्बत की ऐसी सजा मिलेगी, ऐसा किसी क्रिकेट फैन ने कभी सोचा नहीं होगा.

पंजाब प्रांत के ओकारा जिले में रहने वाले विराट कोहली के फैन उमर को   पाकिस्तानी कोर्ट ने  10 साल कैद की सजा सुनाई.
(फोटो: Twitter/@TimesNow)

जब्त हुए कोहली के पोस्टर

दरअसल, मंगलवार को किसी पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने उमर के घर पर छापा मारा था. उमर पर पीपीसी के सेक्शन 123-ए के तहत मामला दर्ज किया गया. इस धारा में देश की प्रभुसत्ता का मान नहीं रखने का केस दर्ज किया जाता है.

ऐसे में शिकायत का आधार बनाया गया कि उमर ने अपने घर की छत पर भारतीय झंडा फहराया और घर की दीवारों में अपने पसंदीदा इंडियन क्रिकेटर के पोस्टर चिपकाए.

पुलिस ने विराट कोहली के सभी पोस्टर जब्त कर लिए और उमर को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को ही कोर्ट ने इस केस की सुनवाई करने के बाद उमर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

लाहौर पुलिस की मानें, तो पाकिस्तानी कोर्ट उमर के साथ एक खुफिया एजेंट के तौर पर पेश आ रही है. उमर के घर से कई भारतीय चीजें बरामद की गई हैं. इस मामले में उमर का कहना है

मैं विराट कोहली का बहुत बड़ा फैन हूं. मैं कोहली की वजह से ही इंडियन क्रिकेट टीम का सपोर्ट करता हूं. घर की छत पर भारतीय झंडा फहराना, इंडियन क्रिकेट के प्रति मेरे सम्मान का प्रतीक था. मैं क्रिमिनल नहीं हूं. कोई इंडियन एजेंट भी नहीं हूं. मुझे नहीं पता था कि इंडियन क्रिकेटर का फैन होना कोई जुर्म है.

बहरहाल, पाकिस्‍तान में विराट कोहली के फैन को मिली यह कठोर सजा किसी भी क्रिकेटप्रेमी को हैरत में डालने के लिए काफी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×