ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरु टेस्टः जब विराट कोहली ने अपनाई ‘टॉयलेट’ वाली रणनीति

विराट कोहली की स्लेजिंग पर कंगारु बल्लेबाजों की छूट रही थी हंसी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर बल्लेबाज मैट रेनशॉ ने भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके काफी सुर्खियां बटोरी हैं. रविवार को भी वो काफी अच्छा खेले. लेकिन सबसे ज्यादा अच्छे से उन्होंने विराट कोहली के जुबानी हमले को झेला. मैच के दूसरे दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली फील्ड पर बहुत आक्रामक थे और लगातार कंगारू बल्लेबाजों को स्लेज कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ तू-तू मैं-मैं के बाद विराट कोहली ने अपना पूरा ध्यान मैट रेनशॉ के ऊपर लगा दिया था. वो बार-बार इस युवा खिलाड़ी को उनके पुणे टेस्ट वाले टॉयलेट ब्रेक के लिए चिढ़ा रहे थे. हांलाकि सिर्फ 20 साल के रेनशॉ ने अच्छा प्रेशर झेला और 60 रन की शानदार पारी खेली.

दरअसल, पुणे टेस्ट के दौरान पेट खराब होने के चलते मैच रेनशॉ बीच में ही बल्लेबाजी छोड़कर पवेलियन लौट गए थे. जिसके बाद उनका काफी मजाक भी उड़ा था. विराट कोहली वही मजाक दूसरे टेस्ट के दौरान करने लगे. जब रेनशॉ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि विराट ने उन्हें क्या बोला तो उन्होंने कहा....

मैं सिर्फ वहां एन्जॉय कर रहा था और विराट जो भी बोल रहे थे उसे सुनकर मुझे बहुत हंसी छूट रही थी. वो मुझे बोल रहे थे कि मैं पुणे की तरह फील्ड छोड़कर भाग जाऊं तो वो काफी मजेदार था.
मैट रेनशॉ, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

जब रेनशॉ से पूछा गया कि वो किस तरह से विराट की इस बयानबाजी को झेल पा रहे थे तो उन्होंने कहा, “ मैं फील्ड पर कुछ ज्यादा करने या बोलने की कोशिश नहीं करता हूं. मैं सिर्फ स्माइल करता हूं क्योंकि मेरा अनुभव है कि अगर आप गेंदबाज को देखकर स्माइल कर दें तो वो थोड़ा शांत हो जाता है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×