ADVERTISEMENTREMOVE AD

पति महान या पत्नी ? जानिए वीरेंद्र सहवाग क्या कहते हैं.....

पति-पत्नी के रिश्ते को एक वर्कशॉप बता रहे हैं वीरू

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज वीरेंद्र सहवाग जब खेल के मैदान पर थे, तब वहां छाए हुए थे. अब ट्विटर के मैदान पर आ गए हैं, तो यहां भी छा गए हैं. सहवाग ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने 'पत्नी' को महान बताया है.

सहवाग ने ट्वीट में लिखा, "शादी एक वर्कशॉप की तरह हैं, जिसमें पति काम करता है और पत्नी शौपिंग करती है. लेकिन पत्नी जी महान है, जो काम भी करती है और शॉपिंग भी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वक्त सहवाग ऑल इन वन बन गए हैं . खैर, दुनिया को एंटरटेन और रोमांचित करने का जिम्मा तो उन्होंने 1999 में डेब्यू से ही ले रखा है.

पढ़ें- बल्लेबाजी, ट्विटर या कमेंट्री...हर जगह हिट हैं सहवाग के फंडे!

बल्लेबाजी में थे ताबड़तोड़

वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट जगत में अपनी तेज-तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. विश्व क्रिकेट में सहवाग का दबदबा ऐसा था कि विरोधी गेंदबाज उनके नाम से भी कांपते थे. एक वक्त तो हाल ऐसा था कि लोग सिर्फ सहवाग की बैटिंग देखने के लिए ही टीवी खोलते थे.

यानी सहवाग आउट, तो लोग लग गए अपने-अपने काम पर. टेस्ट क्रिकेट जैसे स्लो खेल को फास्ट एंड फ्यूरियस बनाने का श्रेय वीरू पाजी को ही जाता है.

पढ़ें- क्रिकेट के दीवाने हैं तो आपके भी काम आएगा ये वीरू ज्ञान!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×