रियो ओलंपिक में बुधवार को 12वें दिन भी अच्छी खबर सुनने को नहीं मिली. भारत अभी भी खाता खोलने में नाकामयाब रहा है.
महिला कुश्ती में निराशा हाथ लगी है क्योंकि साक्षी क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गईं हालांकि रेपचेज मुकाबला खेलेंगी, वहीं चोट के कारण विनेश फोगट को भी रेस से बाहर होना पड़ा.
उधर बैडमिंटन में मिला जुला रिजल्ट रहा. पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बनाई तो किदाम्बी श्रीकांत क्वार्टर फाइनल से बाहर होकर पदक की दौड़ से हट गए.
श्रीकांत नहीं कर सके उलटफेर
बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत कड़े संघर्ष और जुझारू खेल के प्रदर्शन के बावजूद भारत की पदक की उम्मीदों को जिंदा नहीं रख सके. वह बुधवार को पुरुष एकल वर्ग स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार कर पदक की दौड़ से बाहर हो गए. श्रीकांत को दो बार के मौजूदा विजेता चीनी दिग्गज लीन डैन ने कड़े मुकाबले में 21-6, 11-21, 21-18 से मात देते क्वार्टर फाइनल में हरा दिया.
साक्षी मलिक रेपचेज मुकाबला खेलेंगी
क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार चुकीं भारतीय पहलवान साक्षी मलिक रियो ओलम्पिक में बुधवार को अब फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 58 किलोग्राम भारवर्ग में कांस्य पदक के लिए रेपचेज मुकाबलों में उतरेंगी. क्वार्टर फाइनल में साक्षी को हराने वाली रूस की पहलवान कोबलोवा झोलोबोवा वालेरिया ने फाइनल में प्रवेश कर लिया, जिससे साक्षी को यह मौका मिला है. हालांकि साक्षी को कांस्य पदक हासिल करने के लिए दो मुकाबले जीतने होंगे.
चोटिल होने से बाहर हुई विनेश फोगट
राष्ट्रमंडल चैम्पियन भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट का रियो में ओलम्पिक सफर बेहद दुर्भाग्यशाली तरीके से खत्म हो गया. पहले मुकाबले में शानदार जीत हासिल करने वाली विनेश फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 48 किलोग्राम भारवर्ग के 1/4 फाइनल्स मुकाबले के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गईं और उन्हें ओलम्पिक का अपना सफर यहीं रोकना पड़ा.
(एजेंसी इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)