ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया

भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रन बनाए हैं. अब वेस्टइंडीज को जीत के लिए 193 रन बनाने होंगे.

कोहली ने दिखाया जलवा



भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया.
50 रन पूरे करने के बाद बल्ला उठाते हुए विराट कोहली (Photo: AP)

भारत की ओर से विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 47 गेंदों पर नाबाद 89 रन बनाए. दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पारी की शुरुआत काफी अच्छी रही. रोहित शर्मा ने भारत को तेज शुरुआत देते हुए 43 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे ने भी 40 रन बनाए. और, महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए.

कोहली को मिले कई जीवनदान

सोशल मीडिया पर इस मैच से जुड़ी किसी बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वो ये है कि ये मैच विराट कोहली को मिले जीवनदानों के लिए याद रखा जाएगा.


मैच में वेस्टइंडीज की खराब फील्डिंग और कैच ड्रॉप करने की वजह से कोहली लगातार धुआंधार तरीके से रन बनाते रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×