ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुमराह की आखिरी 6 गेंद, कोहली का ज्ञान...और इंग्लैंड हो गया गुमराह

एक- एक गेंद का रोमांच फील कीजिए

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
बुमराह मुझसे हर एक गेंद पर पूछ रहा था कि क्या करूं. मैंने उसे अपनी स्किल्स पर भरोसा रखने को कहा. अगर गेंद पर छक्का भी लगा तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी. आप कल भी सोकर ही उठोगे.
विराट कोहली, कप्तान , टीम इंडिया

शायद अपने कप्तान के यही बोल रविवार की रात जसप्रीत बुमराह के लिए टॉनिक का काम कर गए. विराट कोहली अपने करियर में अभी तक बतौर कप्तान टी-20 सीरीज नहीं हारे थे. लेकिन इस बार हार की तलवार लटक रही थी. लगभग हर एक क्रिकेट फैन ये मानकर बैठ गया था कि यहां से टीम इंडिया की वापसी नहीं हो सकती, कोई चमत्कार ही कोहली की सेना को हार के मुंह से निकाल सकता है और ऐसे वक्त पर अहमदाबाद के रहने वाले 23 साल के बुमराह ने जादू कर दिया. ऐसा जादू की इंग्लैंड के बल्लेबाज क्रीज पर जमे के जमे रह गए मानो किसी ने उनके पैर बांध दिए हों, बल्ला पकड़ लिया हो और आंखों में पट्टी बांध दी हो. आलम ऐसा कि अजीबोगरीब एक्शन वाले बुमराह क्रीज पर अंग्रेजों को नचा रहे थे.

वो आखिरी 6 गेंद


6 गेंद और 8 रन, हाथ में थे 6 विकेट. क्रीज पर जो रूट और जोस बटलर जैसे धुरंधर. किसी सटोरिए को आप मैच के ये हालात बताएं तो वो अपने दिन भर की कमाई आंख बंद करके इंग्लैंड पर लगा देता,लेकिन बुम-बुम बुमराह ने अंग्रेजों को ऐसा गुमराह किया कि 130 करोड़ हिंदुस्तानी जश्न में डूब गए.

1. पहली गेंद: ओवर द विकेट बुमराह की पहली गेंद, शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ.... बल्लेबाज जो रूट ने अक्रौस द लाइन पुल करना चाहा...गेंद सीधा उनके पैड पर लगी और अंपायर ने सीधा उंगली उठाई, आउट!

(5 गेंद में 8 रन की जरूरत, नए बल्लेबाज मोइन अली क्रीज पर )

2. दूसरी गेंद: बुमराह ने अपनी उंगलियों को घुमाते हुए धीमी गेंद डाली, मोइन ने लेग साइड पर गेंद को मारना चाहा लेकिन गेंद बल्ले के निचले किनारे पर लगी और सिर्फ 1 रन मिला.

( 4 गेंद पर 7 रन की जरूरत )

3. तीसरी गेंद: बुमराह ने फिर धीमी गेंद डाली, स्लो ऑफ कटर वो भी फुलर लेंथ पर. बटलर ने आंख बंद कर बल्ला घुमाया लेकिन गेंद को छू तक नहीं पाए. कोई रन नहीं.

( 3 गेंद पर 7 रन की जरूरत )

4. चौथी गेंद: बुमराह ने इस बार बॉलिंग क्रीज के थोड़ा वाइड जाते हुए एंगल बना कर तेजी से गेंद फेंकी. बटलर ने पुल करना चाहा लेकिन गेंद उन्हें गच्चा देते हुए पैड को छूकर तेजी से विकेट में घुस गई. बोल्ड!

( 2 गेंद पर 7 रन की जरूरत )

5. पांचवीं गेंद: बुमराह टू जॉर्डन, बल्ला घुमाया लेकिन गेंद नीचे रह गई लेकिन एक रन बाय के रूप में चुरा लिया. धोनी ने अंडर आर्म थ्रो तो किया लेकिन बल्लेबाज क्रीज पर पहुंच चुका था.

( 1 गेंद पर चाहिए 6 रन )

6. छठी गेंद: बुमराह टू मोइन अली, गेंद को फुल और ऑफ स्टंप के थोड़ा बाहर फेंका, मोइन ने पीछे हटकर बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद छू भी नहीं पाए. भारत जीता, इंग्लैंड हारा और बुमराह ने कमाल कर दिया.

एक- एक गेंद का रोमांच फील कीजिए
नागपुर टी-20 के दौरान टीम इंडिया ( फोटो: BCCI )

नागपुर में इस शानदार जीत के बाद अब ये सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. आखिरी और निर्णायक मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 1 फरवरी को खेला जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×