ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशिया कप हॉकी: भारतीय महिलाओं ने चीन को दी पटखनी, खिताब पर कब्जा

इससे पहले जापान को हराकर फाइनल में पहुंची थी भारतीय महिलाएं 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जीत के रथ पर बैठी हुई भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप के फाइनल में चीन को मात दी है. भारत ने चीन को 5-4 से शिकस्त देते हुए खिताब पर कब्जा जमा लिया है. इससे पहले सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 4-2 से हराया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में पहले केवल एक बार खिताबी जीत हासिल की थी. उसने 2004 में अपनी मेजबानी में जापान को 1-0 से मात देकर खिताब अपने नाम किया था. अब चीन को हराकर फिर खिताब पर कब्जा जमाया है. इसी के साथ भारत अगले साल इंग्लैंड में होने वाले महिला वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में भी सफल रहा है.

चौथी बार फाइनल में

वहीं चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी भारतीय टीम. 1999 में उसे अपनी मेजबानी में फाइनल में दक्षिण कोरिया के हाथों 2-3 की हार मिली थी. हालांकि, वह 2004 में इस खिताब को जीतने में कामयाब रहा.

साल 2009 में बैंकॉक में आयोजित हुए टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन चीन ने 5-3 से मात देकर उसके हाथों से खिताब छीन लिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×