ADVERTISEMENTREMOVE AD

'आरोप साबित हुए तो फांसी पर लटक जाऊंगा' बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो जारी

बृजभूषण ने कहा कि जो लड़ाई मैं लड़ रहा हूं, वो जूनियर बच्चों के लिए लड़ रहा हूं,

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर के प्रदर्शन के बीच रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर उन पर एक भी आरोप सच साबित हुआ तो वह फांसी लगा लेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं बृजभूषण सांसद हूं, मुझे कुश्ती अध्यक्ष के रूप में भी लोग जानते हैं, मैं अभी दिल्ली से आया हूं, मैं हरियाणा के जितने जाट समाज के और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खाप पंचायतों के बुजुर्ग हैं जिनके बच्चे पहलवानी करते हैं मैं उनको राम राम करता हूं. मेरा वीडियो बनाने का इरादा नहीं, लेकिन मुझे लगा कि मेरी बात आप तक पहुंचे. चाचा, ताऊ मेरे बच्चे ही मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं, ये दिन भी नहीं बता पा रहे हैं कि सब कब हुआ, मैं क्या कहूं कैसी कहानी बनाई.

बृजभूषण ने आगे कहा कि जो लड़ाई मैं लड़ रहा हूं, वो जूनियर बच्चों के लिए लड़ रहा हूं, ये लोग जो विरोध कर रहे हैंं उनको कई अवॉर्ड मिल चुका है, लेकिन जिन बच्चों का भविष्य बनाना है. मैं उनके लिए लड़ रहा हूं. मेरे ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं, अगर वो साबित हुए तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा.

0

बता दें कि रविवार को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा (Haryana) के खाप पंचायत नेता प्रदर्शनकारी पहलवानों को समर्थन देने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं. वहीं पंजाब के किसान भी जंतर-मंतर पहुंचे हैं. दिल्ली पुलिस ने विरोध स्थल और सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी है. बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगट सहित भारत के शीर्ष पहलवान पिछले दो हफ्तों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

जंतर मंतर के पास पहलवानों के धरना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×