ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्ट सर्जरी के बाद मशहूर प्रो-रेसलर Triple H ने कुश्ती को अलविदा कहा

बीते साल उन्हें वायरल निमोनिया होने की वजह से हार्ट फेलियर सम्बंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ा था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

WWE या वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट की दुनिया में बेहद मशहूर रेसलर ट्रिपल एच (Triple H) ने रेसलिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया है. 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत करने वाले ट्रिपल एच को रेसलिंग के लेजेंड्स में शुमार किया जाता था.

वे 14 बार वर्ल्ड चैम्पियन का खिताब जीत चुके हैं और उन्होंने साल 1995 में WWE में अपना डेब्यू किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

52 वर्षीय रेसलर TripleH का यह फैसला सितंबर 2021 में कार्डिएक सर्जरी होने के बाद आया है. और यही एक मुख्य कारण है कि वह रेसलिंग से संन्यास ले रहे हैं. बीते साल उन्हें वायरल निमोनिया होने की वजह से हार्ट फेलियर सम्बंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. ट्रिपल H ने ट्वीट कर रेसलिंग की दुनिया से सन्यास लेने के संकेत दिए थे.

ट्रिपल H को साल 2019 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. रेसलिंग की दुनिया में वह दो बार रॉयल रम्बल विजेता, पांच बार वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन, और पांच इंटरकांटिनेंटल चैंपियनशिप का खिताब जीते हैं.

90 के दशक में उनकी टीम DX जिसमें मुख्य रूप से ट्रिपल H के अलावा, शॉन माइकल, रिक रुड और चायना शामिल थीं, उसे WWE फैंस का भरपूर समर्थन मिलता था. ट्रिपल H और शॉन माइकल की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जाता था.

रेसलिंग के अलावा, ट्रिपल H हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं उन्होंने इनसाइड आउट, द चैपरोन जैसे फिल्मों में काम किया है.

साल 2017 में ट्रिपल H इंडिया भी आ चुके है. उन्होंने इंडिया आकर दिल्ली में इंदिरा गांधी स्टेडियम और मुंबई में शो किए थे. ट्रिपल H ने इंडिया में मिले प्यार और सत्कार की तारीफ भी की थी.

ट्रिपल H के सन्यास लेने की घोषणा के बाद ट्विटर पर लोगों ने थैंक यू ट्रिपल H ट्रेंड कराकर उन्हें एक अच्छे नोट पर विदाई देने की कोशिशें की. आपको बता दें ट्रिपल H का आखरी मैच साल 2019 में प्रसारित किया गया था. ट्रिपल H बतौर वाइस प्रेसिडेंट WWE का हिस्सा बना रहेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×