ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट के ‘युवराज’ की कहानी, मां शबनम बता रही हैं सीक्रेट

युवराज सिंह आज कर सकते हैं संन्यास का ऐलान. 

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट के मैदान में बॉलरों के छक्के छुड़ाने से लेकर कैंसर जैसी बीमारी को मात देकर फाइटर बने युवराज वाकई हमारे देश के युवराज हैं. युवराज ने देश को कई सौगातें दी हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने अपने जिंदगी के सबसे पहले वर्ल्ड कप से कर दिया था. जनवरी 2000 में उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में देश को चैंपियन बनाया और मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने.

युवराज सिंह 2011 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे, उन्होंने 9 मैचों में 90.5 के जबरदस्त एवरेज से 362 रन बनाए थे, उन्होंने 15 विकेट भी झटके थे. 2011 का वर्ल्ड कप जहां पूरे देश और खुद युवराज के लिए खुशियां लेकर आया, वहीं उसी साल युवराज की जिंदगी में एक ऐसे तूफान ने दस्तक दी, जिसने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल दी.

युवराज ने अपनी जिंदगी में तमाम उतार-चढ़ाव देखे. कभी कामयाबी की ऊंचाइयां छुईं, तो कभी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से भी लड़े. युवराज की मां शबनम सिंह हमेशा अपने बेटे के साथ उनकी ढाल बनकर खड़ी रहीं.
युवराज सिंह आज कर सकते हैं संन्यास का ऐलान. 

कैंसर ने बदल दी युवराज की जिंदगी

2011 के वर्ल्ड कप के दौरान युवराज को कई बार खून की उल्टियां हुईं, लेकिन वो टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने के मिशन में लगे रहे. वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद अभी युवराज ने ढंग से खुशी भी नहीं मनाई थी, कि उन्हें पता चला कि वो कैंसर से पीड़ित हैं.

उसके बाद युवराज की जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर शुरू हुआ, जब वो उस बेइतहां दर्द से गुजरे, उस मुश्किल घड़ी में युवराज की मां शबनम सिंह ने अपने बेटे को संभाला और लंबे इलाज के बाद आखिर युवराज ने कैंसर जैसी बीमारी को भी मात दे दी.

(वीड‍ियो एडिटर: हितेश सिंह)

( डिस्क्लेमर - ये वीडियो पहली बार मदर्स डे के मौके पर पब्लिश किया गया था.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×